home page

IQOO NEO 10 Launch Date in India: भारतवासियों के सब्र का फल, जानें कैसा होगा स्वाद

चीन में लॉन्च होने पश्चात इस फोन का भारत में बेसबरी से इंतजार किया जा रहा है। जानें IQOO NEO 10 Launch Date in India...
 | 
IQOO NEO 10 Launch Date in India: भारतवासियों के सब्र का फल, जानें कैसा होगा स्वाद

eHindi Times, New Delhi: भारत के लोग IQOO NEO 10 का इंतजार 5 महीनों से कर रहे हैं और आखिरकार कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च करने को तैयार हो चुकी है। IQOO NEO 10 चीन में पिछले साल लॉन्च हो चुका है, जानें कब होगा भारत में इसका आगमन?

चीन में IQOO NEO 10 Launch Date क्या है?

चीन में इस फोन को बहुत पहले बेचना शुरू किया जा चुका है। सबसे पहली बार यह फोन 29 नवंबर 2024 को चीन के बाजार में उतारा गया था। इसके बिक्री और प्रफोरमेंस इतनी बढ़िया थी कि भारत तक इसकी चर्चा पहुंच गई जिसके बाद से भारत के लोग इस फोन का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Samsung A55 के दाम में भारी गिरावट, कहां मिलेगा ऑफर जानें

इस फोन की सबसे खास बात क्या है?

दुनिया भर में चर्चित इस फोन की खास बात इसकी बड़ी बैटरी, चार्जर और इसका प्रोसेसर है। इस फोन में 6100mAh की बैटरी लगाई गई है जो गेम खेलने वालों को बहुत पसंद है। इस बैटरी की मदद से गेम खेलने का शौकीन व्यक्ति लगातार 5 से 6 घंटे गेम खेल सकता है।

बैटरी के बाद आता है इसका चार्जर, कंपनी फोन के साथ 120W का चार्जर देती है जिसकी मदद से फोन को चार्ज करना बहुत आसान हो जाता है और ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ता। यह चार्जर 0 से 50 प्रतिशत बैटरी को 15 मिनट में चार्ज कर सकता है जिस वजह से ट्रेवल करने वाले लोग इस फोन को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

यह फोन सिर्फ बैटरी और चार्जर ही नहीं बल्कि अपनी दमदार प्रफोरमेंस के लिए भी काफी चर्चा में है। फोन में Qualcomm का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 और octa core सीपीयू का प्रयोग किया गया है जिसकी मदद से किसी भी प्रकार का काम, चाहे वह गेमिंग हो या editing, आसानी से किया जा सकता है।

IQOO NEO 10 की अन्य Specifications

यूजर एक्सपीरिएंस बढ़ाने के लिए फोन की डिस्पले LTPO AMOLED टेक्नोलॉजी से बनाई गई है जिसमें 144Hz का Refresh Rate दिया गया है। वहीं फोन का सेल्फी कैमरा भी कुछ कम नहीं है हालांकि इसका लेंस मात्र 16MP का ही है लेकिन फोटो की क्वालिटी देखकर यह बता पाना नामुमकिन है।

IQOO NEO 10 Launch Date In India

मई की शुरुआत से ही इस फोन की चर्चा लगातार बढ़ रही है क्योंकि iq की कंपनी इसी महीने इस फोन को भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि लॉन्च की तारीख सबके सामने नहीं लाई गई है लेकिन संभावना है कि 15 तारीख से पहले इस फोन को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- IQOO NEO 10 Launch Date: इंतजार खत्म, जल्द लॉन्च होगा यह धांसू फोन

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like