home page

Motorola Edge 50 Pro: महंगे फोन लगेंगे 'पानी कम चाय', फीचर्स जानकार चौंक जाएंगे, कीमत लगभग न के बराबर किया

Motorola Edge 50 Pro: Motorola ने एक बिलकुल नया फोन लॉन्च करते ही Edge 50 Pro के दाम बहुत कम कर दिये है। इसकी कीमत इतनी कम है कि कोई भी आसानी से खरीद सकता है और फीचर्स ऐसे की लाखों के फोन भी उसके सामने "पानी कम चाय"है। क्या खास बात है इस फोन में जानें...
 | 
Motorola Edge 50 Pro: महंगे फोन लगेंगे 'पानी कम चाय', फीचर्स जानकार चौंक जाएंगे, कीमत लगभग न के बराबर किया

eHindi Times, New Delhi: Stylus जो कि Motorola Edge सीरीज का बिलकुल नया फोन है, के लॉन्च करते ही कंपनी ने Motorola Edge 50 Pro के दाम में भारी कटौती कर दी है। दाम में कटौती के साथ-साथ अमेजन पर यह फोन खरीदने पर आपको कैशबैक ऑफर के साथ भारी छूट देखने को भी मिल जाएगी। पहले जिस फोन को खरीदने से पहले सामान्य वर्ग के व्यक्ति को तीन बार सोचना पड़ता था उस फोन की कीमत इतनी कम हो गई है कि इसकी गिनती मिड-रेंज के फोन में होने लगी है। सारे ऑफर्स और कटौती को मिलाकर Motorola Edge 50 Pro की कीमत में से कुल 7,099 रुपये बच सकते है।

Motorola Edge 50 Pro का नया दाम

Edge 50 Pro को मोटोरोला के द्वारा अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी कीमत काफी ज्यादा थी इसलिए पसंद होने पर हर कोई इसे खरीदने के बारे में कम से कम दो बार सोचता था। परंतु जिस तरह मार्केट में नए फोन लॉन्च हो रहे है उसी तरह पुराने फोन की कीमत कम होती जा रही है। 2024 में इसे हाई-प्राइज रेंज में रखा जाता था तब Motorola Edge 50 Pro की कीमत 35,999 रुपये थी। लेकिन अप्रैल 2025 में 7,099 रुपये की बचत(बैंक ऑफर्स और कीमत कटौती को मिलाकर) के बाद यह सामान्य दाम के फोन की लिस्ट में शामिल हो चुका है। सारे ऑफर्स मिलाने पर वर्तमान कीमत सिर्फ 28,900 रुपये हो सकती है।

Motorola Edge 50 Pro Specifications

4500 mAh की बैटरी के साथ इस फोन को आप पूरे दिन सामान्य इस्तेमाल में आसानी से निकाल सकते है और गेमिंग करते समय 5 से 6 घंटे तो आराम से निकल ही जाएंगे।

  • Device Name: Motorola Edge 50 Pro
  • Launch Date: 8 अप्रैल 2024
  • Processor: Qualcomm SM7550-AB Snapdragon 7 Gen 3
  • Display Refresh rate: 144 Hz
  • Display Type: कर्व्ड री OLED पैनल, HDR10+ सपोर्ट
  • CPU: Octa-core
  • फोन का OS: Android 14 (3 बड़े अप्डेट के साथ) 2024 में
  • पीक ब्राइटनेस: 2000 nits

Motorola Edge 50 Pro की स्टोरेज में काफी ऑप्शन मिलते है जैसै 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज में 8GB RAM मिल जाएगी। वहीं 12GB RAM 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही मिलेगी। किसी और प्रकार के Storage यानी की एक्सटर्नल चिप के लिए कोई स्लॉट नहीं मिलेगा।

पीछे के कैमरा में 3 लैंस है जिसमें एक 50MP दूसरा 13 मेगापिक्सल और आखिरी 10 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ HDR फोटो भी खीच सकते हैं। इस फोन की video quality 4K को भी सपोर्ट करती है इसलिए चाहे गेम खेलनी हो या फिर मनोरंजन करने के लिए कोई वीडियो देखनी है, अनुभव शानदार ही रहने वाला है।

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like