home page

Gautam Gambhir: क्रिकेट टीम के गुरु गंभीर को एक बार फिर से दी गई धमकी

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके है और वर्तमान समय में इंडिया के कोच भी है ऐसे में गंभीर को उस समय धमकी मिली है जब...
 | 
Gautam Gambhir: क्रिकेट टीम के गुरु गंभीर को एक बार फिर से दी गई धमकी

eHindi Times, New Delhi: भारत के जाने माने खिलाड़ी गौतम गंभीर को एक खुफिया समुदाय से दो दिन पहले धमकी मिली थी। यह पहली बार नहीं हुआ जब गंभीर को धमकी देकर डराने की कोशिश की गई थी, 2021 में जिस समय गंभीर भारतीय जनता पार्टी में सांसद थे, तब भी उन्हें इस प्रकार की धमकी का ईमेल आया था।

Gautam Gambhir को किसने दी धमकी

सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर को देने वाले समुदाय का नाम IS*IS कशमीर है। इस समुदाय द्वारा गंभीर को इमेल किया गया है। यह इमेंल गंभीर को उनके फोन में दो दिन पहले ठीक उसी समय आया जब कश्मीर में आतं*की हमला हुआ था।

यह भी पढ़ें- PSEB Exam Result: रिज्लट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों की टेंशन होगी खत्म, जानें परिणाम चेक करने का आसान तरीका

Gautam Gambhir ने धमकी मिलने पर क्या किया?

गंभीर ने कहा कि उन्हें जैसे ही फोन पर ईमेल आया तो देखने पर पता चला की उन्हें और उनके परिवार को खतरे की धमकी मिली है जिसके पीछे IS*IS कश्मीर का हाथ है। इस मैसेज को पढ़ने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को इस खबर के बारे में सूचना दी और पुलिस से उन्हें और उनके परिवार को प्रोटेक्शन देने की मांग की है।

धमकी के बाद सरकार के द्वारा उठाए कदम

मामले को थाने में दर्ज कराने के कुछ समय पश्चात ही गंभीर और उनके परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन की सुविधा दी गई है। पुलिस ने इस मामले में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती है क्योंकि इस धमकी के दो पहलू भी हो सकते है। पहला, इस धमकी के पीछे का लक्ष्य सिर्फ जनता में डर फैलाना है या फिर इस धमकी का लक्ष्य गंभीर या सरकार को नुकसान पहुंचाना है।

पहले कब मिली धमकी

गंभीर ने इस वाक्या से पहले भी इस प्रकार की धमकी का मामला दर्ज कराया था। उस समय गंभीर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे और उन्हें पार्टी में सांसद का दर्जा हासिल था। यह धमकी 2021 में दी गई थी और इसके पीछे भी इसी समुदाय का हाथ था।

यह भी पढ़ें- Gold Rate Today: आसमान से गिरा खजूर पर अटका सोना, जानें ताजा गोल्ड रेट

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like