home page

Gurugram Accident: दोस्तों ने कहा सड़क दुर्घटना, परिवार को नहीं हो रहा विश्वास, क्या है मौत का असली कारण

Gurugram Accident: गुरुग्राम के एक व्यापारी ने सड़क हादसे में अपनी जान गंवा दी। साथियों से पुछने पर उन्होंने बताया कि आशीष पेशाब करने गाड़ी से नीचे उतरे तभी...

 | 
Gurugram Accident: दोस्तों ने कहा सड़क दुर्घटना, परिवार को नहीं हो रहा विश्वास, क्या है मौत का असली कारण

eHindi Times, Haryana Desk: गुरुग्राम के एक व्यापारी की सोमवार रात को संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। व्यापारी दोस्तों के साथ कापड़ीवास होटल, बिलासपुर जा रहे था। साथियों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि व्यापारी बिनौला फ्लाईओवर के नजदीक पेशाब करने उतरा था इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। परिवार को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा और उन्होंने हादसे को लेकर शक जताया है। क्या है सचाई? आईए जानें...

Gurugram Accident: पुलिस ने इस घटना को सड़क हादसे के तौर पर रिकॉर्ड में दर्ज किया है और इससे जुड़ी धाराएं लगाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पता चला कि मृतक की आयु 30 वर्ष थी और वह झज्जर के गांव भधाना का निवासी था। मृतक के पिता का नाम श्रीदत्त है और शादी हो चुकी थी। पत्नी भधाना गांव में ही रहती है।

आशीष का कारोबार क्या था?

आशीष गुरुग्राम के सेक्टर 102 में कारोबार करता था। आशीष के इस कारोबार में एक साथी सचिन था और स्वाती इस कारोबार में उनकी पार्टनर थी। तीनों ने मिलकर कॉस्मेटिक का कारोबार करने के लिए बजघेड़ा में कंपनी खोल रखी है। इस कंपनी के द्वारा ही कॉस्मेटिक सामान की ट्रेडिंग होती है। सेक्टर 46 में आशीष का एक रेस्टोरेंट भी था जो किसी कारण से बंद हो गया था।

किस तरह हुई मौत

बताया जा रहा है कि अंशिका जो आशीष की महिला मित्र है सोमवार को उनसे मिलने आई थी। उसके पश्चात सोमवार की ही रात को आशीष, अंशिका और सचिन किसी निजी काम से बिलासपुर के ओल्ड राव होटल जा रहे थे। कार का चालक आशीष खुद था। इसी दौरान रास्ते में बिनौला फ्लाईओवर के सर्विस रोड के किनारे आशीष ने लघुशंका करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे।

दोस्तों ने बताया कि गाड़ी से उतरने के बाद आशीष फोन पर बात करते हुए गाड़ी से लगभग 100 मीटर दूर चले गई और अचानक से एक अज्ञात वाहन आशीष को टक्कर मार कर फरार हो गया। आसपास के लोगों की सहायता से आशीष को वहां के निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली और चल बसे।

परिवार को किस पर है शक?

परिवार ने कहा कि आशीष के साथियों के अनुसार यह हादसा रात के आठ बजे हुआ था, परंतु इसकी जानकारी उन्हें अगले दिन सुबह 6 बजे मिली। इसी बात को लेकर परिवार ने शक जताया है और पुलिस से गहराई में जांच करने की मांग की है। परिवार ने यह भी कहा कि आशीष के नाक, पैरों, चेहरे व शरीर के और भी कई हिस्सों पर चोट के निशान है इसलिए पुलिस को आसपास के कैमरों में जांच करके मौत का असली कारण पता लगाना चाहिए।

आशीष के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही होगी।

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like