home page

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा फैसला, खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले

देश के लिए गोल्ड लाने वालों की लिस्ट में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा के ही होते है। देश में खेलों को बढ़ावा देने और पुराने खिलाड़ियों को मद्दे नजर रखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बहुत बड़ा फैसला लिया है।
 | 
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा फैसला, खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले

eHindi Times, Haryana Desk: हरियाणा के खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल के जरिए हरियाणा के खिलाड़ियों को कैश में इनाम राशि और विभिन्न क्षेत्रों में स्कॉलरशिप की सेवा प्रदान की जाएगी।

सरकार द्वारा एक प्रणाली तैयार की जाएगी जिसके जरिए हरियाणा के खिलाड़ी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इनाम राशि और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन पत्र दे सकते है। इस पोर्टल से खिलाड़ी को आर्थिक सहायता के साथ कुछ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

सचिवालय में हुई बैठक

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों को लेकर सचिवालय में बैठक हुई जिसमें सभी खेल अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में खेल मंत्री गौतम, महानिदेशक संजीव वर्मा, आईपीएस नवदीप विर्क(खेल विभाग के प्रमुख सचिव), विवेक पदम(अतिरिक्त निदेशक) और अन्य अधिकारी शामिल हुए। मुख्यमंत्री द्वारा बैठक में अहम निर्देश दिये गए। निर्देश नगद पुरस्कार योजना को लेकर थे जिसके तहत 2014 से लेकर वर्ष 2025 तक कुल 16 हजार 305 खिलाड़ियों को योजना का लाभ मिला है। योजना के आंकड़ों के अनुसार कुल 599 करोड़ 49 लाख रुपये खिलाड़ियों में बंटवाए गए है।

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like