Haryana News: टोल टैक्स में लगेगा ये नया हाईटेक सिस्टम, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

eHindi Times, Haryana Desk: टोल टैक्स देने का तरीका अब हरियाणा समेत पूरे देश में बदलने वाला है। एक नया हाईटेक सिस्टम सरकार ने तैयार किया है, जो कि अगले महीने से लागू कर दिया जाएगा। नेशनल हाईवे पर जो लोग रोज़ाना से सफर करते हैं, उनके लिए यह राहत भरा फैसला है।
सिस्टम GNSS टेक्नोलॉजी क्या है?
“ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम” (GNSS) नामक नई तकनीक सरकार लागू करने जा रही है। गाड़ी की लोकेशन और मूवमेंट को ट्रैक इस तकनीक के जरिए सैटेलाइट से ली जाएगी । टोल टैक्स अब आपने कितनी दूरी तय की है, उसी हिसाब से लिया जाएगा।
हर गाड़ी में एक खास डिवाइस जिस सिस्टम के तहत लगाई जाएगी, उसका नाम ऑन-बोर्ड यूनिट रखा गया है। सैटेलाइट से जुड़ी हर जानकारी यह डिवाइस GPS की तरह भेजेगा। हाईवे पर आप जैसे ही चलेंगे यह सिस्टम गाड़ी की मूवमेंट को रिकॉर्ड करेगा और जितनी दूरी आपने अपनी गाड़ी से तय करी है उसके हिसाब से आपके कहते में से टोल का पैसा कट लिया जाएगा।
यह नियम कब लागू होगा?
इस सिस्टम को सरकार 1 मई 2025 से लागू करने जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसको पहले तैयार किया जाएगा। यानि कुछ विशेष जगह पर ही इसका एक बार इस्तेमाल किया जाएगा। अगर यह तकनीक सही से काम करी तो इसे बाद में सभी जगह लागू कर दिया जाएगा।
किस तरीके काम करेगा?
प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह से यह सिस्टम काम करने वाला है। इस नई तकनीक से आप पहले इसमें बैलेंस डाले या बाद में दोनों विकल्प आपजके पास मौजूद रहेंगे। जितनी गाड़ी आपकी रोड़ पर चलेगी उतना ही आपको टोल देना पड़ेगा