मेडिकल परीक्षा NEET UG 2025, कब रिलिज होगा एडमिट कार्ड, किस साइट पर जारी होगा परीक्षा पत्र

eHIndi Times, New Delhi: 4 मई 2025 वह तारीख है जिस दिन मेडिकल की तैयारी कर रहे बच्चों की परीक्षा NEET UG 2025 होने की पूरी संभावना है। इस तारीख के अलावा यदि परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव होता है तो उसकी जानकारी NTA की अधिकारिक साइट पर भारतीय शिक्षा प्रणाली द्वारा दे दी जाएगी।
परीक्षा में बैठने के लिए हर एक विद्यार्थी को नीट यूडी 2025 के प्रवेश पत्र(neet ug 2025 admit card) की आवश्यकता होगी। एडमिट कार्ड के बिना किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा देने व परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसलिए परीक्षा से पहले सभी विद्यार्थी आधिकारिक साइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने एवं आपातकालीन स्थिति के लिए एडमिट कार्ड की एक कॉपी निकलवाने की सलाह दी जाती है।
NEET UG 2025 Admit card: डॉक्टर बनने के लिए सबसे अहम परीक्षा
नीट की परीक्षा देश और दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में अपना नाम दर्ज करती है। मेडिकल फिल्ड यानी कि डॉक्टर बनने के लिए इस परीक्षा का सबसे ज्यादा महत्व है और मेडिकल की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा सबसे बड़ी होती है। आधुनिक दौर में भारत के सरकारी कॉलेज मेडिकल एवं तकनीकी फिल्ड में सबसे ज्यादा चर्चित है क्योंकि यहां पढ़ाई भी बढ़िया होती है और फीस में भी काफी राहत मिलती है। नीट यूजी एग्जाम में सफल होने के बाद ही किसी बढ़िया सरकारी कॉलेज में दाखिला लिया जा सकता है।
नीट यूजी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की विधि
अभी तक एनटीए ने इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है परंतु एनटीए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी कर रही है। जिसे रिलीज होते ही डाउनलोड करने के लिए:
1. एनटीए की आधिकारिक साइट पर जाएं।
2. मेडिकल एग्जाम NEET UG 2025 Admit Card की बटन पर क्लिक करें।
3. जन्म तिथि और एप्लीकेशन की जानकारी देकर पुष्टि करें।
4. एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा, डाउनलोड करने से पहले परीक्षा और स्वयं की जानकारी पूरी पढ़े।
5. NEET UG 2025 Admit Card डाउनलोड करें।
नीट सिटी स्लिप कैसे चेक करें?
- NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- नीट यूजी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप की डाउनलोड बटन के जरिए स्लिप को अपने फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड करें।
- डाउनलोड करने से पहले पूछी गई जानकारी- एप्लीकेशन नंबर और अपनी जन्म तिथि दर्ज करें।
- डाउनलोड करके स्लिप देखे।
Admit card डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकालना न भुले।