home page

Raghav Chadha Study Fees: फीस जानकार उड़ जाएंगे होश, पढ़ाई के लिए जाएंगे इस यूनिवर्सिटी में

Raghav Chadha Study Fees: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा को आया इस यूनिवर्सिटी से बुलावा, जानिए राघव चड्ढा के इस बारे में विचार…
 | 
Raghav Chadha net worth, Parineeti Chopra, Raghav Chadha father occupation, Raghav Chadha wife age, Raghav Chadha second marriage, Raghav Chadha father photo, Raghav Chadha family, Raghav Chadha father net worth,

eHindi Times-New Delhi Desk: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा राघव चड्ढा को पढ़ने के लिए बुलावा आया हैं, राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में राघव चड्ढा पब्लिक पॉलिसी प्रोग्राम की पढ़ाई करने के लिए बुलाए गए हैं। यह जानकारी राघव चड्ढा के द्वारा उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की एक पोस्ट पर शेयर की गई हैं। जिसमें उन्होने कहा है कि यह उनके लिए ज्ञान लेने और नए विचार अपनाने का बड़िया मौका है।

Harvard University Courses: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कौन-कौन सी पढ़ाई होती है?

ऐसा माना जाता है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि इसमें भर्ती लेना बहुत ही मुशकिल होता है, क्योंकि यहां हर देश से हुनर रखने वाले विद्यार्थी आवेदन करते हैं। हार्वर्ड में भीन-भीन प्रकार के स्कूल हैं। इस कॉलेज में Undergraduate Program जैसे BA, BS और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में MBA, PhD अथवा हार्वर्ड लॉ स्कूल में LLM, JD प्रोग्राम होते हैं। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में MBBS, MD पढ़ाए जाते हैं इसके साथ ही हार्वर्ड केनेडी स्कूल में Public Policy, Leadership Programs की पढ़ाई होती है।

Harvard University Fees: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कोर्स की फीस क्या हैं?

Fees

Courses

$54,000 – $60,000 (लगभग 45-50 लाख रुपये)

BA, BS

$75,000 – $80,000 (लगभग 65-70 लाख रुपये)

MBA

$70,000 (लगभग 58-60 लाख रुपये)

LLM, JD

$65,000 – $70,000 (लगभग 55-60 लाख रुपये)

MBBS, MD

$50,000-$60,000 (लगभग 42-50 लाख रुपये)

MS, MPP, MPA

$45,000 – $55,000 (लगभग 38-45 लाख रुपये)

PhD

 

Raghav Chadha on Harvard University: राघव चड्ढा और उनके हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को लेकर विचार क्या हैं?

राघव चड्ढा ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एक वीडियो में कहा, ‘सीखना जिंदगी भर चलने वाली प्रक्रिया है! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुझे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप और पब्लिक पॉलिसी प्रोग्राम के लिए चुना गया है। यह कार्यक्रम अमेरिका के बॉस्टन स्थित हार्वर्ड केनेडी स्कूल में होगा।’ उन्हें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के ‘यंग ग्लोबल लीडर्स’ पहल के तहत चुना गया है, जिसका मकसद भविष्य के वैश्विक नेताओं को तैयार करना और उन्हें बेहतरीन ट्रेनिंग देना है।
 

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like