Haryana News: सौर उर्जा से चलेगा पूरा गांव, 1 करोड़ का इनाम

eHindi Times, Haryana Desk: रोहतक जिले में रहने वालों का जीवन बदलने वाला है। प्रधानमंत्री द्वारा एक मॉडल तैयार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिले के 44 गांवों को चुना गया है। इनमें से एक गांव को सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए चुना जाएगा जिसके लिए सभी गांवों की आपस में प्रतियोगिता कराई जाएगी।
योजना की जानकारी
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लक्ष्य देश के गांवों को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत गांव के हर घर, अस्पताल, स्कूल एवं गलियों में बिजली और पानी की सुविधा के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाएगा। इस योजना के शुरू होने से पर्यावरण को साफ रखने में भी सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़ें- New Expressway: 35 हजार करोड़ की लागत, 20 से ज्यादा जिलों को होगा फायदा
विजेता को मिलेंगे एक करोड़ रुपये
सरकार द्वारा जुने गए 44 गांवों में से विजेता गांव के सभी घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। गांव की गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर सोलर लाइट और खेतों में सोलर पंप लगाए जाएंगे। इस खर्च को उठाने के लिए सरकार द्वारा विजेता गांव को एक करोड़ रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी।
सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ
योजना का फायदा मिलने वाले गांव को बिजली के लिए किसी भी स्रोत पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सोलर पैनल से बिजली की खपत में कमी होगी जिससे बिल में कमी आएगी। गांव के हर घर, स्कूल और गलियों में 24 घंटे बिजली की सुविधा प्राप्त होगी। खेतों में पानी की पूर्ति में सहायता मिलेगी।
योजना में चुने गए गांव
टिटौली, चिड़ी, खिड़वाली, इस्माइला 11बी, सांघी, खरावड़, भालोट, हसनगढ़, रूड़की, जसिया, समचाना, रिठाल फोगाट, मकड़ौली कलां, गांधरा, पाकस्मा, किलोई दोपाना, कंसाला, घरौंठी, किलोई खास, बहुअकबरपुर, फरमाणा खास, गिरावड़, किशनगढ़, लाखनमाजरा, मदीना कोरसान, मदीना गिंधराण, मोखरा खास, सीसर खास, निंदाना टीगरी, खरकड़ा छाजान, भैणी महाराजपुर, बहलबा, मोखरा खेड़ी, काहनौर, बैंसी, बालंद, सुंडाना, करौंथा, निंगाना, बनियानी, कटेसरा, पिलाना और रिटौली सहित रोहतक के 44 गांवों को इस योजना के लिए चुना गया है।
यह भी पढ़ें- Haryana news: प्रॉपर्टी की ऑनलाइन नीलामी शुरू, ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा