home page

बिना पैसों के जाए विदेश, First Aim Overseas करेगा आपका सपना पूरा

क्या आप भी विदेश जाने की सोच रहें है? और आपके पास भी पैसे नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि First Aim Overseas लेकर आया है आपके लिए विदेश में जाने का सुनहरा मौका, आइए जानें कैसे...
 | 
बिना पैसों के जाए विदेश, First Aim Overseas करेगा आपका सपना पूरा
 eHindi Times, Kurukshetra News: आज के समय में बहुत से युवा विदेश जाकर पढ़ाई करने, नौकरी पाने या घूमने का सपना देखते हैं लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उनका यह सपना अधूरा रह जाता है। युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जो युवा विदेश में जाकर पढ़ाई करना, जॉब और घूमने के लिए जाना चाहते है, उनके लिए First Aim Overseas एक सुनहरा अवसर लेकर आई है।

क्या है First Aim Overseas?
First Aim Overseas एक ऐसी कंपनी है जो भारत के युवाओं को बिना पैसे के विदेश भेजने का काम कर रही है। इस कंपनी का मकसद है कि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी छात्र या युवा विदेश जाने से न रह जाए। कंपनी बिना किसी गारंटी या सिक्योरिटी के स्टडी लोन दिलवा रही है जिससे छात्र विदेश में पढ़ाई कर सकें।

क्या-क्या सुविधा देती है कंपनी?

बिना पैसे के विदेश भेजना
इस योजना के तहत आपको पहले पैसे जमा कराने की जरूरत नहीं है। लोन की व्यवस्था कंपनी खुद करती है।

बिना पैसों के जाए विदेश, First Aim Overseas करेगा आपका सपना पूरा

बिना गारंटी लोन
आमतौर पर बैंक लोन देने के लिए गारंटर या कोई संपत्ति गिरवी रखने को कहते हैं लेकिन First Aim Overseas ऐसे डॉक्युमेंट्स नहीं मांगती।

स्टडी, जॉब और टूर के मौके
यह कंपनी केवल पढ़ाई के लिए ही नहीं बल्कि जॉब और घूमने के लिए भी विदेश जाने के विकल्प देती है। कंपनी आपके डॉक्युमेंट्स तैयार करने से लेकर वीज़ा, टिकट और विदेश में सेटलमेंट तक की पूरी मदद करती है।

कैसे करें संपर्क
जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस कंपनी से संपर्क करना चाहता है, तो इसका पता नीचे दिया गया है।
SCO 31, Ekta Complex, Behind Vishal
Megamart, Opp. New Bus stand
Kurukshetra (136118)
Mobile No. +91 8683 000292
Info@firstaimoverseas.com

आप भी पैसों की कमी के कारण विदेश जाने से पीछे हट रहें है, तो First Aim Overseas आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। First Aim Overseas ने लाखों युवाओं का सपना पूरा किया और अगला नंबर आपका हो सकता है, तो आज ही संपर्क करें।

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like