iQOO Neo 10R: आईक्यू ने लॉन्च किया मार्केट में नया शेर, कीमत जानें

eHindi Times, New Delhi: लॉन्च होते ही आईक्यू के इस फोन में भारतीय और विदेशी फोन बाजार में अफरा तफरी मचा दी। ऐसी क्या खास बात है इस फोन में, आइए जानें...
iQOO Neo 10R Launch Date
आईक्यू द्वारा इस फोन को लॉन्च कर दिया गया है और इस समय यह मार्केट में मौजूद है। इस फोन को मार्च के महीने की 11 तारीख को मार्केट में उतारा गया था।
iQOO Neo 10R Processor
आईक्यू के इस लाजवाब फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो मार्केट के सबसे नए प्रोसेसर में से एक है और इसकी स्पीड लाइट को भी पीछे छोड़ सकती है।
iQOO Neo 10R Display
6.78 इंच की Amoled डिस्प्ले वाला यह फोन FHD वीडियो क्वालिटी भी सपोर्ट करता है। इसकी डिस्प्ले की अधिकतम brightness 4500 nits तक जा सकती है।
यह भी पढ़े- Redmi A5 Launch: 6,499 रुपये में 240Hz टच सैंपलिंग रेट, IPS LCD, 128GB स्टोरेज के साथ और भी बहुत कुछ
iQOO Neo 10R Battery
आईक्यू के इस फोन की बैटरी 6400mAh की है जिसे LI-ION टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। यह एक फास्ट चार्जिंग बैटरी है।
iQOO Neo 10R Charger
इस फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए कंपनी फोन के साथ 80W का चार्जर भी देती है जिसकी मदद से फोन को मात्र 26 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता है।
iQOO Neo 10R Main/back Camera
फोन का रियर कैमरा में दो लेंस है। एक लेंस wide angle की फोटो खिचने में सक्षम है जो 50MP का है और दूसरा लेंस 8MP का है जिसकी मदद से ultra wide फोटो को खींची जा सकती है।
iQOO Neo 10R Selfie Camera
फोन में बढ़िया सेल्फी लेने के लिए 32 MP का wide angle कैमरा दिया गया है जो 30 fps पर हाई क्वालिटी की वीडियो बनाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
iQOO Neo 10R OS
इस फोन में Android v15 का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी बिलकुल नई थीम और security system, यूजर एक्सपीरिएंस और फोन की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है।
iQOO Neo 10 R CPU
इस फोन में Android का सबसे बेहतर सीपीयू octa core लगाया गया है जिसकी स्पीड बहुत बढ़िया है और यह भारी टास्क जैसे गेमिंग के लिए बिलकुल सही है।
iQOO Neo 10R Weight
वजन के मामले में इस फोन का कोई जवाब नहीं है। यह फोन मात्र 196 ग्राम का है जिसे हाथ में रखने से ऐसा लगता है जैसे हाथ में कुछ है ही नहीं। मोटाई के मामले में भी यह फोन काफी पतला है। इसकी thickness सिर्फ 7.98 nm है।
iQOO Neo 10R Storage
आईक्यू का यह फोन 128GB और 256GB, दो प्रकार के स्टोरेज में उपलब्ध है। इसके स्टोरेज टाइप UFS 3.1 है। एक्स्ट्रा स्टोरेज जैसे चिप के लिए इस फोन में कोई जगह नहीं है।
iQOO Neo 10R Memory
दो स्टोरेज टाइप के साथ इस फोन में दो RAM के भी विकल्प मिलता है। 8GB RAM 128 और 256 दोनों के साथ आती है और 12GB RAM सिर्फ 256 के स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
iQOO Neo 10R Price
8GB+128GB का दाम 26,998 रुपये है। 8GB+256GB का प्राइस 28,998 रुपये है और 12GB+256GB का रेट 30,998 रुपये है।
यह भी पढ़े- Vivo T4: वीवो ने सबसे धमाकेदार फोन को लॉन्च करने का ऐलान किया, क्या होगी कीमत और खास बात, जानें