Vivo T4: वीवो ने सबसे धमाकेदार फोन को लॉन्च करने का ऐलान किया, क्या होगी कीमत और खास बात, जानें

eHindi Times, New Delhi: Vivo का नाम भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में छाया हुआ है क्योंकि इस कंपनी के फोन सस्ते टिकाऊ और बढ़िया प्रफोरमेंस देते है। यह कंपनी अपने हर फोन को एक नई सोच के साथ बनाती है, हर एक फोन का प्राइस भी इस प्रकार होता है कि साधारण व्यक्ति को उसे खरीदते समय ज्यादा सोचना न पड़े।
Vivo t4 Launch Date
22 अप्रैल 2025 के दिन वीवो कंपनी ने एक बिल्कुल नए फोन vivo t4 5G को अप्रैल के आखिरी सप्ताह में लॉन्च करने की घोषणा की है। यह फोन लॉन्च होने से पहले ही काफी चर्चा में शामिल हो रहा है। क्या खास ऐसा इस फोन में आइए जानें...
Vivo t4 Processor
वीवो कंपनी के इस फोन का डिजाइन Oneplus के महंगे फोन को टक्कर देने की काबिलियत रखता है। इस फोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर होगा जो बहुत फास्ट चलने के साथ भारी काम जैसे गेमिंग को आसानी से संभाल सकता है।
Vivo t4 Display
वीवो ने इस फोन में AMOLED स्किन का इस्तेमाल किया है जो HDR क्वालिटी की वीडियो दिखाती है और इसकी peak brightness 5000 nits की है।
यह भी पढ़े- Motorola Edge 50 Pro: महंगे फोन लगेंगे 'पानी कम चाय', फीचर्स जानकार चौंक जाएंगे, कीमत लगभग न के बराबर किया
Vivo t4 Battery
सिलिकॉन कार्बन और लिथियम आयन के साथ बनी इस फोन की बैटरी 7300 mAh की होगी। इस बैटरी में को एक बार पूरी चार्ज करने पर, पूरा दिन गेमिंग में और साधारण इस्तेमाल में दो दिन निकालने की क्षमता है। वर्तमान समय में शायद ही किसी स्मार्टफोन में इतनी बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया होगा।
Vivo t4 Charger
वीवो बड़ी बैटरी को जल्दी से चार्ज करने के लिए 90W का wired चार्जर फोन के साथ देगी जिससे फोन मिनटों में चार्ज हो जाएगा।
Vivo t4 Main/back Camera
इस फोन का मेन कैमरा में दो लेंस है जिसमें से एक 50 M{ का है और दूसरा 2 MP का, कैमरे के साथ LED फ्लैशलाइट दी गई है। इस कैमरे के इस्तेमा से HDR और HD वीडियो 30fps के फ्रेम रेट में बनाई जा सकती है।
Vivo t4 Selfie Camera
इस फोन का सेल्फी कैमरा 32 MP का है जिसकी मदद से 4K और HD दोनों प्रकार की वीडियो शूट की जा सकती है।
Vivo t4 OS
वीवो t4 में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 का इस्तेमाल किया गया है जो इसकी प्रफोरमेंस में चार चांद लगा देता है।
Vivo t4 CPU
इस फोन में octa core सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है जिसकी स्पीड दुनिया के सबसे तेज सीपीयू में शामिल होती है।
Vivo t4 Weight
199 ग्राम का यह फोन चलाते समय कागज की तरह हलका महसूस होगा।
Vivo T4 Memory
यह फोन 8GB RAM और 12Gb RAM दोनों को सपोर्ट करता है। 8GB में दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे(128GB, 256GB), वहीं 12GB RAM के साथ सिर्फ 256 का ही ऑप्शन होगा।
Vivo t4 Price
लॉन्च होने पर इसके सबसे कम कीमत का फोन 19.999 रुपये का होगा।
यह भी पढ़े- Redmi A5 Launch: 6,499 रुपये में 240Hz टच सैंपलिंग रेट, IPS LCD, 128GB स्टोरेज के साथ और भी बहुत कुछ