POCO F7 Pro: Xiaomi का नया धुरंधर, छुड़ा देगा सबके छक्के, कीमत जानें
Xiaomi भारत में अपना बिलकुल नया फोन POCO F7 Pro लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी और प्रोसेसर...

eHindi Times, New Delhi: Xiaomi द्वारा लॉन्च किए जाने वाला POCO F7 Pro 5G सबसे बेहतरीन फोन की लिस्ट में शामिल है। POCO F7 Pro का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 और इसके UI का नाम HyperOS है। जानें इस फोन के Specifications और कीमत क्या है?
POCO F7 Pro RAM और स्टोरेज
Xiaomi के इस फोन को 12 GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है।
POCO F7 Pro का प्रोसेसर और प्रफोरमेंस
फोन के यूजर्स को स्मूथ एक्सपीरिएंस देने के साथ फोन की प्रोसेसिंग स्पीड को तेज करने के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 64 bit architecture के साथ Octa core सीपीयू Adreno 750 GPU की सुविधा भी फोन में दी गई है जिससे गेम खेलने और alight motion जैसे भारी भरकम editing ऐप चलाने में परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- CMF Phone 2 Pro: MediaTek का प्रोसेसर, 5000mAh की बड़ी बैटरी, कीमत ने किए होश गूल
POCO F7 Pro कैमरा
Xiaomi ने कैमरा क्वालिटी पर खास तौर पर ध्यान दिया है। wide angle फोटो खींचने के लिए फोन के प्राइमरी कैमरा में 50 MP का लेंस फिट किया गया है और Ultra wide angle में फोटो खींचने के लिए 8 MP का लेंस इस्तेमाल किया गया है। 50MP के लेंस द्वारा 8150 x 6150 Pixels(8K+) की फोटो खींची जा सकती है।
वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले में भी यह फोन कुछ कम नहीं है। साधारण HD वीडियो को 1920 fps के साथ रिकॉर्ड किया जा सकता है और Ultra HD क्वालिटी की वीडियो भी इस फोन के कैमरे की मदद से रिकॉर्ड की जा सकती है।
सेल्फी कैमरा भी कुछ कम नहीं है इस कैमरा में 20 MP का लेंस लगाया गया है जिसके जरिए SD क्वालिटी की वीडियो 120 fps और HD वीडियो 60fps में रिकॉर्ड की जा सकती है।
POCO F7 Pro बैटरी और चार्जर
लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी Quick Charging सपोर्ट देती है और इसे चार्ज करने के लिए 90W Hyper Charging चार्जर दिया जाएगा जिससे मात्र 37 मिनट फोन पूरा चार्ज हो जाएगा।
POCO F7 Pro डिस्पले
Flow AMOLED टेक्नोलॉजी के साथ 6.67 inches (16.94 cm) की डिस्प्ले जिसमें 1440x3200 px (QHD+) वीडियो का आनंद लिया जा सकता है। डिस्पले का अधिकतम Refresh rate 120 Hz है और मजबूती के लिए gorilla glass का इस्तेमाल किया गया है।
POCO F7 Pro प्राइस
भारत में यह फोन जल्द ही लॉन्च होगा और भारतीय बाजार में इसकी कीमत का अंदाजा 42 हजार से 43 हजार के बीच लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- POCO F7 Ultra: 8K वीडियो क्वालिटी, 120W का चार्जर, अभी मजा आएगा ना बीडू