home page

POCO F7 Ultra: 8K वीडियो क्वालिटी, 120W का चार्जर, अभी मजा आएगा ना बीडू

POCO F7 Ultra: ऐसा फोन जिसमें वीडियो क्वालिटी के मामले में सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़ने की तैयारी कर ली है। इस फोन की Specifications देख कर "अभी मजा आएगा ना बीडू" वाला meme सच हो जाएगा।

 | 
POCO F7 Ultra: 8K वीडियो क्वालिटी, 120W का चार्जर, अभी मजा आएगा ना बीडू

eHindi Times, New Delhi: Xiaomi कंपनी ने मार्केट में अपनी धाक जमाने के लिए कमर कस ली है। इस फोन को कंपनी Android 15 और HyperOS के साथ लॉन्च करने जा रही है। फोन की पूरी जानकारी जानने के बाद हर एक ग्राहक फोन को खरीदना चाहेगा। जानें POCO F7 Ultra 5G में ऐसी क्या खास बात है?

POCO F7 Ultra RAM और स्टोरेज

गेमिंग जैसे टास्क को संभालने के लिए 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ यह फोन IQ 13 जैसे महंगे फोन को टक्कर दे रहा है।

यह भी पढ़ें- CMF Phone 2 Pro: MediaTek का प्रोसेसर, 5000mAh की बड़ी बैटरी, कीमत ने किए होश गूल

POCO F7 Ultra का प्रोसेसर और प्रफोरमेंस

कंपनी ने लेटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite, सीपीयू octa core और ग्राफिक्स के लिए Adreno 830 के GPU का इस्तेमाल किया गया है। इन सब नई तकनीकों के साथ फोन की प्रफोरमेंस अन्य महंगे फोन से भी दो गुना बढ़िया हो जाएगी। GPU के जरिए फोन में गेमिंग और editing करने में भी बहुत आसानी होगी जिससे फोन को एक मिनी कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

POCO F7 Ultra Camera

फोन के सामने के(सेल्फी) कैमरा में 32MP के लेंस का इस्तेमाल किया है जिससे हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड और फोटो ली जा सकती है।

वहीं पीछे के कैमरा में तीन लेंस लगाए गए है। दो लेंस 50 MP के है जिनसे दो वीडियों एक साथ रिकॉर्ड की जा सकती है। एक लेंस सामने के लेंस के बराबर यानी 32 MP का है जिसका इस्तेमाल ultra wide angle की फोटो खींचने के लिए किया जाता है।

पीछे के कैमरा से 8K क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है और साधारण क्वालिटी में 1920 fps में वीडियो बनाई जा सकती है।

मोबाइल के इतिहास यह सबसे पहला फोन है जिसके कैमरा में इतनी सारी खूबियां है वह भी ऐसी जो अभी तक किसी भी अन्य फोन में नहीं है।

POCO F7 Ultra Battery और चार्जर

5300 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। फोन के साथ 120W का चार्जर दिया जाएगा जिसकी मदद से फोन मात्र 34 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। यही नहीं एक 50W का वायरलेस चार्जर भी होगा जिसके इस्तेमाल से 75 मिनट में फोन को पूरा चार्ज किया जा सकता है।

POCO F7 Ultra Display

Flow Amoled की 6.67 inches यानी 16.94 cm की डिस्प्ले है जिसमें QHD+ क्वालिटी की फिल्में देखने के मजे लुटे जा सकते हैं। बढ़िया वीडियो क्वालिटी के साथ refresh rate(120Hz) भी बेहतरीन है जिससे फोन चलाने का एक्सपीरियंस चार गुणा बढ़िया हो जाएगा।

POCO F7 Ultra Price

भारत के बाजार में इस फोन को अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन अन्य देशों में लॉन्च प्राइस और टैक्स का अनुमान लगाने के बाद इस फोन की कीमत लगभग 55650 रुपये होगा।

यह भी पढ़ें- Realme GT 7: 4K वीडियो शूट, 240 fps, अभी तो शुरुआत है और भी फीचर्स है

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like