home page

Realme GT 7: 4K वीडियो शूट, 240 fps, अभी तो शुरुआत है और भी फीचर्स है

Realme gt 7 फोन का इंतजार बहुत बेसब्री से हो रहा है जिसका फल भी बहुत मीठा होने वाला है। 240fps में वीडियो बनाना और 4K फोटो खींचना फोन के लिए आम बात है।
 | 
Realme GT 7: 4K वीडियो शूट, 240 fps, अभी तो शुरुआत है और भी फीचर्स है

eHindi Times, New Delhi: वर्तमान में लॉन्च हो रहे किसी भी फोन की पहले कीमत देखी जाती है। Realme GT 7 5G की कीमत देखने के बाद कोई भी नहीं कह सकता की यह फोन 50 हजार रुपये से भी सस्ता है। Realme का यह फोन वाटर रेजिस्टेंट, डस्ट रेजिस्टेंस और ड्यूल सीम के साथ आने वाले इस फोन में फीचर्स भर-भर के दिये गए हैं।

Realme GT 7 Launch

 इस फोन को भारत के बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है फिलहाल इसे सिर्फ चीन में खरीदा जा सकता है लेकिन इसे भारतीय मार्केट में बेचने की तैयारी की जा रही है और जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है। चीन के आधार पर Realme GT 7 specifications कुछ इस प्रकार है।

Realme GT 7 Processor

Realme के इस फोन में MediaTek Dimensity 9400 Plus प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 9400 plus Dimensity का सबसे तेज और लेटेस्ट प्रोसेसर है।

Realme GT 7 Display

6.8 inches (17.27 cm) की स्क्रीन वाली डिस्पले में Full HD और AMOLED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इस्तेमाल करते समय आख खराब होने से भी बचाता है। स्मूथ एक्सपिरिएंस के लिए इसमें 144 Hz Refresh Rate दिया गया है।

यह भी पढ़े- Motorola Edge 60 Pro: कब लॉन्च होगा यह दमदार फोन, क्या होगी इसकी कीमत, जानें

Realme GT 7 Battery

फोन में 7200 mAh की बैटरी दी गई है जिसमें घंटो तक गेमिंग का मजे लुटे जा सकते हैं।

Realme GT 7 Charger

फोन के साथ 100W का चार्जर Adaptor और Type C केबल दी जाती है जिसके जरिए फोन को 19 मिनट में 0 से 50 परसेंट और 35 मिनट में सुपर फास्ट स्पीड से पूरा चार्ज किया जा सकता है।

Realme GT 7 Main Camera

पीछे के कैमरा में 50MP और 10MP के लेंस दिये गए है जिनका इस्तेमाल wide और Ultra wide angle में फोटो और वीडियो बनाई जा सकती है। वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में फोन में HD, ultra HD और 4K क्वालिटी मिलती है जिन्हें 240fps, 120fps और 60fps में शॉट किया जा सकता है।

Realme GT 7 Selfie Camera

सेल्फी कैमरा में 16MP का लेंस दिया गया है जो सेल्फी के मजे दुगने कर देता है साथ ही इस लेंस से HD वीडियो को 60fps में रिकॉर्ड किया सकता है।

Realme GT 7 CPU

फोन में Octa core (3.73 GHz, Single Core + 3.3 GHz, Tri core + 2.4 GHz, Quad core) का इस्तेमाल किया गया है।

Realme GT 7 Memory

फोन में 12 GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी इस फोन में मिलता है।

Realme GT 7 Price

चीनी बाजारों में इसका दाम 30 हजार 400 भारतीय रुपये के आसपास है और भारत के बाजार में लॉन्च होने पर इसकी कीमत 40 से 46 हजार के आसपास होगी।

यह भी पढ़ें- Oppo A5 Pro की डिस्पले क्वालिटी और बैटरी देख कर अच्छे भले फोन शरमा जाएं, कीमत जानें

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like