IQ कंपनी का सबसे रोमांचक फोन, IQOO NEO 10 Launch कब होगा

eHindi Times, New Delhi: फोन का इंतजार करके हार मान चुके लोगों के लिए खुशखबरी है कि IQ ने भारत में अपना लेटेस्ट फोन IQOO NEO 10 लॉन्च करने का निर्णय लिया है। सूत्रों से खबर है कि इस फोन को भारत के बाजार में इसी महीने पेश किया जाएगा।
iQOO Neo 10 Specifications
iQ के फेमस होने के पीछे इसके प्रोसेसर का सबसे बड़ा हाथ है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रयोग किया गया है। इसके साथ इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जिससे फोन की सुरक्षा कई गुना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें- IQOO NEO 10 Launch Date in India: भारतवासियों के सब्र का फल, जानें कैसा होगा स्वाद
फोटो क्वालिटी को बढ़ाने के लिए पीछे के कैमरे में 50MP और 8MP के wide angle लेंस व ultra wide angle लेंस का प्रयोग किया गया है जिसके साथ एक 4K वीडियो बनाना काफी आसान हो जाता है।
6100mAh की बैटरी और 120W का सी-टाइप चार्जर भारतीय बाजार में काफी चर्चित हो रहे हैं। इस चार्जर की मदद से फोन को 30 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता है।
भारत में IQOO NEO 10 के लॉन्च की तारीख क्या है?
IQ की कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अपना नया फोन जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि IQOO NEO 10 ही भारत में लॉन्च होगा या फिर इसका कोई और वेरिएंट। परंतु इस बात की पूरी तरह से पुष्टि की जा चुकी है कि इस महीने में iQ द्वारा कम से कम एक फोन जरूर लॉन्च होगा।
भारत में IQOO NEO 10 की कीमत
चीन में इस फोन की कीमत लगभग 28 हजार भारतीय रुपये के बराबर है। इसे ध्यान में रखते हुए यदि अंदाजा लगाया जाए तो भारत में लॉन्च होने पर इसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपये के आसपास होगी।
यह भी पढ़ें- IQOO NEO 10 Launch Date: इंतजार खत्म, जल्द लॉन्च होगा यह धांसू फोन