home page

Gold Rate Today: आम जनता को मिली राहत, सोने के दाम घटे

Gold Rate Hike: सोने के दाम हर घंटे बदल रहे है, ऐसे में भविष्य में सोने के दाम का अंदाजा लगाना मुश्किल होता जा रहा है। जानें क्या है वर्तमान समय के सोने के भाव...
 | 
Gold Rate Today: आम जनता को मिली राहत, सोने के दाम घटे

eHindi Times, New Delhi: मार्च का महीना किसानों के लिए बेहतर साबित हो रहा है क्योंकि सोने के दाम लगातार कम हो रहे है। भारत के हर एक शहर में सोने के दाम अलग है लेकिन फिलहाल सभी शहरों में दाम कम हो रहे है। आज के सोने के भाव कुछ इस प्रकार है।

Gold Rate Today: भारत की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव ने दिल्लीवासियों को राहत दिलाई है, आज के दिन में 10 ग्राम सोने के भाव 96,750 रुपये है। 29 अप्रैल के बाद से सोने के प्राइज में लगातार गिरावट देखी जा रही है। 29 अप्रैल से लेकर 3 मई तक दिल्ली में सोने का दाम 900 रुपये कम हुआ है।

यह भी पढ़ें- Haryana Land Rules: भूमि अधिग्रहण के नए नियम जारी, सिर्फ यह करने से मिलेगा मुआवजा

Lowest Gold Rate City: 2 मई के सुबह सबसे कम सोने के भाव गुरुग्राम शहर में दर्ज किये गए है। गुरुग्राम में आज सोने के भाव 96,485 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गुरुग्राम में सोने के भाव दिल्ली के मुकाबले ज्यादा तेजी से गिरते दिखाई दिये है।

29 अप्रैल को गुरुग्राम में सोना 98,330 रुपये था जिसके बाद 30 अप्रैल के यह 97,200 रुपये पहुच गया। यानि एक ही दिन में सोने का भाव 1 हजार 120 रुपये कम हो गया था।

Highest Gold Rate: आज के दिन सबसे ज्यादा सोने के दाम जिस शहर में नोट किए जा रहे है उसका नाम बेंगलुरु है। बेंगलुरु में सोने के भाव 97,040 रुपये है। कोयंबटूर भी इस मामले में पीछे नहीं क्योंकि यहां के भाव भी 97,030 रुपये है(मात्र 10 रुपये कम)।

अन्य शहरों में सोने के भाव कुछ इस प्रकार है।

स्थान का नाम 10 ग्राम सोने के भाव(24 कैरेट)
दिल्ली 96,750.00 रुपये
अहमदाबाद 96,880.00 रुपये
अमृतसर 96,715.00 रुपये
बेंगलुरु 97,040.00 रुपये
भोपाल 96,545.00 रुपये
चेन्नई 96,910.00 रुपये
कोयंबटूर 97,030.00 रुपये
फरीदाबाद 96,435.00 रुपये
गुरुग्राम 96,385.00 रुपये
हैदराबाद 96,880.00 रुपये
जयपुर 96,575.00 रुपये
मुंबई 96,530.00 रुपये

यह भी पढ़ें- 135 किलोमीटर लंबे Rail Corridor का होगा निर्माण, जानें किन राज्यों को मिलेगा इसका फायदा

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like