Haryana News: इस शहर की झुग्गियों पर लगेगा बैन, पुलिस करेगी कार्रवाई

eHindi Times, Haryana News: चरखी दादरी शहर से में नगर परिषद द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। बुधवार 23 अप्रैल 2025, के दिन चरखी दादरी में कॉलेज के आसपास के इलाकों व रोड़ पर बनी झुग्गियों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। झुग्गियों को हटाने का फैसला बहुत पहले से लिया जा चुका था क्योंकि रोड़ के पास इनका निर्माण करना कानून के खिलाफ और उन्हें अवैध तरीके से बनाया गया है।
कितनी झुग्गियों को हटाने का लिया गया फैसला?
नगर परिषद ने कहा है कि करीब 200 झुग्गियों को अवैध तरीके से चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ चुंगी के पास की सरकारी जमीन पर बनाया गया है, इन सभी को हटाने का फैसला लिया गया है। यह कार्यवाही बुधवार के दिन की जाएगी और आदेश का पालन करते समय किसी प्रकार की अशांति न फैले इसलिए भारी मात्रा में पुलिस को तैनात किया जाएगा।
बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती
प्रशासन द्वारा दिये आदेश में किसी प्रकार की भादा न खड़ी हो इसलिए 50 महिला और 100 पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग के कर्मचारी और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद रहेगी।
यह भी पढ़ें- Haryana News: टोल टैक्स में लगेगा ये नया हाईटेक सिस्टम, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा
ड्यूटी मजिस्ट्रेट का चुनाव
प्रक्रिया को पुरा करते समय शांति बनाए रखने के लिए चरखी दादरी के नायब तहसीलदार अजय मलिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस आदेश से पहले भी इस प्रक्रिया को पूरा करने की कोशिश की गई थी लेकिन अंतिम समय में किसी कारण से फैसले को बदलना पड़ा और कार्रवाई को रोकने के आदेश दिये गए।
फैसले का किया विरोध
झुग्गी में रहने वाले लोगों ने कहा कि इस इलाके में लगभग 300 से ज्यादा झुग्गियां है। पास ही के स्कूल में उनके बच्चे स्कूल जाते है इसके अलावा उनके पास रहने के लिए कोई स्थान भी नहीं है। इसके साथ झुग्गिवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस कार्रवाई के पीछे का सच कुछ और है। कुछ समय पहले एक विवाद हुआ था जिस कारण झुग्गीवासियों को इलाके से हटाने का आदेश दिया गया है।
एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने कुछ समय पहले नगर परिषद उपाध्यक्ष संदीप फोगाट की गाड़ी पर पत्थर मारा था, किसने पत्थर मारा वह व्यक्ति इन्हीं झुग्गियों में रहता है। इस वाक्य के होने के बाद से बार बार झुग्गीवासियों को परेशान किया जा रहा है।
झुग्गिवासियों ने यह भी कहा कि इस जगह के अलावा उनके पास कोई ठिकाना नहीं है और काफी वर्षों से वह सभी इसी जगह पर रहते है। झुग्गियां हटाने से उनके पास रहने का ठिकाना नहीं रहेगा जिससे उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Haryana news: इन बच्चों के हित में हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, मुफ्त वाहन सुविधा का ऐलान