हिसार में पानी का संकट, किसानों ने किया विरोध

eHindi Times, Haryana Desk: हरियाणा और पंजाब कहने में तो एक दुसरे को भाई कहते है लेकिन पानी के विवाद(Haryana Punjab Water Dispute) के चलते दोनों के रिश्तों में काफी खारीश नजर आ रही है। दोनों के पानी के विवाद के कारण हरियाणा के हिसार में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। नहरों के लंबे समय से बंद होने के कारण हिसार में पीने के पानी की भारी कमी हो चुकी है। हिसार जलघर(Water Shortage In Hisar) में गिने चुने दिनों का पानी बचा है जिस कारण शहरवासियों को पानी की सप्लाई में कटौती कर दी गई है। समस्या का समाधान पाने के लिए किसान सड़कों पर उतर चुके है।
यह भी पढ़ें- Gold Rate Today: आम जनता को मिली राहत, सोने के दाम घटे
हिसार के वासियों को सिर्फ नहाने नहीं बल्कि पीने पानी में कमी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की कमी पूरी करने के लिए हिसार जलघर में पंप सेट लगाए जा रहे हैं लेकिन फिर भी शहर अथवा आस पास के इलाकों में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। कुछ इलाके जैसे कैमरी रोड और महावीर कॉलोनी में कुछ दिनों का पानी बचा है लेकिन नहर बंद होने के कारण लगातार मुश्किलें बढ़ते जा रही है।
जल संग्रहण की कोशिश शुरू
हिसार के रहवासियों को भरोसा दिलाते हुए नगर निगम मेयर ने कहा कि वह शहर में पानी की कमी नहीं होने देंगे। वहीं आरडी शर्मा(जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी) का कहना है कि जलघर में तेजी से पानी भरने की प्रक्रिया जारी है ताकि ज्यादा से ज्यादा पानी का संग्रहण हो सके। इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन और स्थानीय अधिकारी कदम से कमद मिलाकर चल रहे हैं। समस्या का जल्द समाधान करने के लिए हिसार के नागरिकों द्वारा सरकार को पत्र लिखकर पानी की आपूर्ति की मांग की गई है।
किसानों में दिखा आक्रोश
पानी की कमी ने किसानों में आक्रोश पैदा कर दिया है जिस कारण किसानों ने प्रदर्शन करने शुरू कर दिये हैं। हजारों किसान सड़क पर उतर चुके है तथा पगड़ी संभाल जट्टा और जल संघर्ष समिति के बैनर तले अपना विरोध जता रहे हैं। सरकार को बड़े आंदोलन के चेतावनी देते हुए किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है।
यह भी पढ़ें- छात्रों को मिलेंगे फ्री टैबलेट, परिवार को मिलेगी राहत