NEET UG 2025: मेडिकल कॉलेज परीक्षा की सिटी स्लिप जारी, यहां करें डाउनलोड

eHindi Times, New Delhi: मेडिकल की परीक्षा नीट यूजी की सिटी स्लिप राष्ट्रीय प्रशिक्षण एजेंसी(national testing agency) द्वारा जारी कर दी गई है। डॉक्टर बनने का सपना रखने वाले छात्र एनटीए(National Testing Agency) की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। neet ug की परीक्षा के लिए आवेदन https://neet.nta.nic.in/ पर होंगे।
कब होगी neet की परीक्षा?
मेडिकल परीक्षा NEET UG का आयोजन अगले महीने के पहले सप्ताह में किया गया है पेपर की तारीख 4 मई 2025 रखी गई है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती के लिए होने वाली इस परीक्षा को एक शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा जिसके शुरू होने का समय दोपहर के 2 बजे निर्धारित किया गया है। यह परीक्षा तीन घंटे की होगी उस हिसाब से इस परीक्षा को शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन पेन पेपर मोड में किया जाएगा।
NEET यूजी के विषय क्या होंगे?
मेडिकल कॉलेज में भर्ती के लिए होने वाली इस परीक्षा में तीन विषयों के बारे में प्रश्न पूछे जाएंगे। इन तीन विषयों का नाम Chemistry, Physics और Biology है।
यह भी पढ़ें- OFSS Portal Open: 10वीं पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए एडमिशन के खुले दरवाजे, इस पोर्टल से करें आवेदन
NEET की परीक्षा में कितने सवाल पूछे जाते हैं?
हर वर्ष इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों की संख्या एक समान ही होती है। इस परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे जाते है, हर सवाल 4 नंबर का होता है, इस प्रकार परीक्षा के कुल अंक 720 हो जाते है।
NEET UG 2025 कितनी भाषाओं में होती है?
NEET की परीक्षा को पूरे भारत में एक ही समय में ली जाती है और इस परीक्षा को 13 भिन्न भाषाओं में आयोजित किया जाता है। यह 13 भाषाएं कुछ इस प्रकार है- इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, बंगाली, आसामिया, तमिल, औड़िया, मराठी, कन्नड, तेलगु और उर्दू।
NEET यूजी 2025 परीक्षा की सिटी स्लिप डाउनलोड करने की विधि
- नीट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइनट https://neet.nta.nic.in/ पर जाएं।
- नीट यूजी परीक्षा 2025 सिटी स्लिप के लिंक को फॉलो करें।
- सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए मांगी गई जानकारी को सही तरीके से भरें और सबमिट करें।
- Confirmation पेज को डाउनलोड करें।
जरूरी सुचना- डाउनलोड किए गए पेज का एक प्रिंट निकलवा ले। परीक्षा में फोन की अनुमति नहीं होती इसलिए सिर्फ प्रिंट के साथ ही पेपर के लिए प्रवेश करने दिया जाएगा। सुरक्षा के लिए एक एक्स्ट्रा कॉपी निकालना न भुले।
परीक्षा से जूड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर देखे।
यह भी पढ़ें- मेडिकल परीक्षा NEET UG 2025, कब रिलिज होगा एडमिट कार्ड, किस साइट पर जारी होगा परीक्षा पत्र