Odisha 10th Result: ओडिशा के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, 10वीं का रिजल्ट जारी

eHindi Times, Odisha Desk: बीएससी (board of secondary examination) ओडिशा द्वारा दसवीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि Odisha 10th Result जारी हो चुका है और इसे देखने के लिए छात्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट लॉगिन करना हैगा। जानें रिजल्ट देखने की पूरी विधि क्या है?
Odisha 10th Result जारी होने का समय
सरकार द्वारा ओडिशा में दसवीं के छात्रों का रिजल्ट 2 मई 2025 को घोषित कर दिया गया था। हालांकि बीएसी द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम शाम 4 बजे तैयार हो चुका था लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर दो घंटे देरी से यानी की शाम 6 बजे रिजल्ट का लिंक दिया गया था।
यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: मेडिकल कॉलेज परीक्षा की सिटी स्लिप जारी, यहां करें डाउनलोड
ओडिशा के छात्रों को दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए एक से ज्यादा विकल्प दिये गए है। पहला विकल्प है आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने रोल नंबर और जनम तिथि से लॉगिन करके देखना और दूसरा तरीका है। 5676750 पर मैसेज करके रिजल्ट प्राप्त करना।
दूसरे तरीके से रिजल्ट देखने के लिए छात्र को अपना दसवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान मिला रोल नंबर(OR 10 Roll Number) लिखकर बताए गए नंबर पर भेजना होगा जिसके बाद मैसेज के जरिए रिजल्ट छात्र के फोन में भेज दिया जाएगा।
कितने छात्रों ने दी परीक्षा
सूत्रों के द्वारा इकट्ठे किए गए आंकड़ों के अनुसार ओडिशा में कुल 5 लाख 12 हजार 438 छात्रों ने दसवीं कक्षा में परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इन 5 लाख 12 हजार 438 में से 8 हजार 436 छात्र ऐसे थे जो परीक्षा के दिन सेंटर में मौजूद नहीं थे यानी परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या 5 लाख 4 हजार 2 थी।
पास होने वाले छात्रों की संख्या
परीक्षा के लिए अर्जी देने वाले कुल छात्रों की संख्या के अनुसार ओडिशा 10वीं कक्षा के 94,69 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है। कुल संख्या के अनुसार यह आंकड़ा 4 लाख 85 हजार 240 है। सभी में से एक छात्र का परिणाम जारी नहीं किया गया है और कुल 170 छात्र ऐसे है जिन्हे कदाचार श्रेणी में रखने का निर्णय लिया गया है। ओडिशा में 3 हजार 272 स्कूल ऐसे भी है जहां से एक भी छात्र फेल नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- OFSS Portal Open: 10वीं पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए एडमिशन के खुले दरवाजे, इस पोर्टल से करें आवेदन