हरियाणा सरकार द्वारा इन इलाकों से जमीन खरीदने के लिए बुलाई गई बैठक

eHindi Times, Haryana Desk: हरियाणा के लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। हरियाणा में पर्यावरण की सुरक्षा और वन्य जीवन को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण, वन्यजीव मंत्री नरबीर सिंह द्वारा बैठक बुलाई गई है जिसमें 2025-26 में वृक्षारोपण के बारे में चर्चा की गई।
बैठक के दौरान नरबीर सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाने तो आवश्यक है लेकिन उससे ज्यादा जिस बात पर ध्यान देना चाहिए वह है लगाए गए वृक्षों का ध्यान रखना और उनकी लगातार देखभाल करना। उन्होंने यह भी कहा कि इस बढ़ती गर्मी में पौधों को बचाना, खाद देना और सही समय पर पानी देना ज्यादा जरूरी है ताकि भविष्य में यह पौधे बड़े हो सके जिससे अधिक पर्यावरण को अधिक फायदा होगा।
यह भी पढ़ें- हिसार में पानी का संकट, किसानों ने किया विरोध
सरकारी अधिकारियों को दिये आदेश
नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 100 एकड़ से या इससे ज्यादा पंचायती जमीन वाले इलाकों से कलेक्टर रेट पर जमीन खरीदे। इसके बाद खरीदी हुई जमीन पर भूमि बैंक की स्थापना की जाएगी। साथ ही नरबीर सिंह ने कहा कि राज्य की सभी नर्सरियों पर ध्यान देने और निरंतर देखभाल करने की जरूरत है ताकि नए पौधे स्वस्थ और मजबूत बने रहें।
जल संरक्षण चर्चा
वन्य मंत्री द्वारा की गई बैठक में वृक्षारोपण और पर्यावरण के साथ जल संरक्षण करने के बारे में बातें हुई। नरबीर सिंह ने बताया कि भविष्य में पानी की समस्या से सामना करने के लिए पहाड़ी इलाकों जैसे अरावली और शिवालिक में छोटे-छोटे बांध बनाए जा सकते हैं। बांध बनाने से बारिश का पानी निरंतर इकट्ठा होता रहेगा और आसपास के इलाकों में जल स्तर भी बढ़ेगा। इसके साथ छोटे-छोटे बांध बनाने से ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा जिससे देश या हरियाणा पर ज्यादा आर्थिक दबाव भी नहीं बढ़ेगा।
ऑक्सीजन पार्क बनाने की तैयारी
नरबीर सिंह द्वारा आदेश जारी किये गए की सभी जिलों में 5 से 100 एकड़ जमीन को अलग से निशान लगाकर रखा जाए ताकि उस जगह ऑक्सीजन पार्क का निर्माण किया जा सकें। ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करने तथा अधिक मात्रा में प्रदूषित हवा को साफ करने के लिए पीपल, नीम और बड़ जैसे पौधे पार्क में लगाए जाएंगे। इस प्रकार से हर जिले के वासियों को साफ और ताजा हवा मिलती रहेगी जिससे पर्यावरण और हरियाणा वासियों का स्वास्थ्य सुधरेगा। नरबीर सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन पार्क की सुविधा हर जिले के कम से कम एक गावं और एक शहर में प्रदान करने के लिए प्रस्ताव जारी किया जाएं।
कौन-कौन हुआ बैठक में शामिल
प्रतिपूरक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण(CAMPA) के तहत जिन भी कार्य को किया जा रहा है अथवा इसके तहत जिन भी योजनाओं को जारी किया गया है उन सभी के बारे में नरबीर सिंह ने जानकारी मांगी। इस बैठक में नरबीर सिंह के साथ विभाग के मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, श्री अतुल सिरसिकर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री विनीत गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- छात्रों को मिलेंगे फ्री टैबलेट, परिवार को मिलेगी राहत