Today Horoscope: किसका दिन होगा शुभ, कौन करेगा कष्टों से सामना

eHindi Times, Aaj Ka Rashifal: कुछ राशि के जातकों को आज के दिन बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सावधानी से कदम बढ़ाए। किस जातक दिन कैसा जाएगा, जानें...
मेष राशिफल
इस जातक को धन की प्राप्ति हो सकती है, परिवार साथ देगा और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा लेकिन प्रेम संबंध बनाने और जीवनसाथी से झगड़ा होने की संभावना है। इस समस्या से निपटने के लिए काले वस्त्रों को पहने इसके साथ सनी भगवान की पूजा करें और तेल का चढ़ावा जरूर चढ़ाएं।
वृष राशिफल
इस जातक को धन का लाभ होगा, परिवार सभी फैसलों में साथ देगा लेकिन प्रेम संबंध और स्वास्थ्य पर भारी संकट है। इस समस्या से निपटने के लिए सात मुखी रुद्राक्ष पहने इसके साथ सनी भगवान की पूजा करें और तेल का चढ़ावा जरूर चढ़ाएं।
यह भी पढ़ें- Vivo iQOO Neo 10 launch: कंपनी का बड़ा फैसला, भारतीय उप्भोक्ता हुए खुश
मिथुन राशिफल
इस जातक पर धन की बारिश होगी, परिवार और स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी लेकिन व्यवसाय और जीवनसाथी दोनों ही जातक से रुख मोड़ सकते है। इसका समाधान करने के लिए जातक के परिवार के इष्ट की पूजा या पाठ करना चाहिए। प्रेमी से संबंध सुधारने के लिए उसकी छोटी-छोटी इच्छाओं का ध्यान रखें।
कर्क राशिफल
इस जातक को धन का भारी नुकसान होने का खतरा है, परिवार भी किसी प्रकार की सहायता करने से मुकर सकता है। जीवनसाथी से प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे और जातक की मनोकामना पूरी होगी। खुद का व्यवसाय करने के लिए आज का दिन सबसे बेहतर है। धन और पारिवारिक समस्याओं से बचने के लिए भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता की पूजा करें और मांस मदिरा से परहेज करें।
सिंह राशिफल
सिंह राशि के जातक का दिन सामान्य रहेगा। प्रेमी जातक के जीवन में समस्याएं खड़ी कर सकता है जिससे बचने के लिए हर एक फैसला सोच समझ कर ले और राधा-रानी की सेवा करें।
कन्या राशिफल
इस जातक का दिन धन, स्वास्थ्य, व्यवसाय और परिवार सभी के मामले में बहुत बढ़िया है। पूरे दिन में मात्र एक व्यक्ति जातक के सुख को भंग कर सकता है जो उसका जीवनसाथी या प्रेमी होगा। इससे बचने के लिए प्रेमी की चीकनी चुपड़ी बातें में न आए और सोच समझकर उनकी इच्छाओं को पूरा करें।
तुला राशिफल
इस राशि के जातक का दिन सबसे खूबसूरत होगा। जातक की सभी इच्छाएं पूरी होगी और प्रेमी जातक से संबंध बनाकर सुख प्रदान करेगा। धन की बारिश होगी और व्यवसाय दो गुना होगा।
वृश्चिक राशिफल
जातक का प्रेमी, परिवार और व्यवसाय बढ़िया होगा। धन का भी लाभ होगा लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। इसलिए बाहर की चीजें खाने से बचे और दूध दही का सेवन करें।
धनु राशिफल
जातक का परिवार हर समय उसके साथ होगा और स्वास्थ्य भी बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन में मुश्किलों का सामना करना होगा और व्यवसाय भी जातक के अनुसार नहीं होगा। इसका समाधान करने के लिए भैरव जी की पूजा करें साथ ही बजरंग बली का भी ध्यान करें।
मकर राशिफल
लक्ष्मी एवं कुबेर जातक के घर में वास करेंगे। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी व्यवसाय में एक रुपया निवेश करेंगे तो 100 रुपये का फायदा होगा लेकिन प्रेमी एवं जीवनसाथी से संबंध बनाने में कामयाबी का सामना करना पड़ेगा। प्रेम संबंध में मजबूती लाने के लिए हनुमान जी और शिव भगवान की आराधना करें।
कुम्भ राशिफल
पारिवारिक एवं प्रेम संबंधों में खटास देखने को मिलेगी। इसके अलावा धन, व्यवसाय और स्वास्थ्य जातक का पूरा साथ देंगे। परेशानियों से निपटने के लिए सोने को धारण करें।
मीन राशिफल
इस जातक का दिन खुशियों से भरा रहेगा। परिवार फैसलों में साथ होगा, प्रेमी सभी इच्छाएं पूरी करेगा, स्वास्थ्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, धन में लाभ होगा और व्यवसाय भी चार गुना फायदा करके देगा।
यह भी पढ़ें- Gold Rate Hike: जनता का दुश्मन बना सोना, अभी के रेट जानें