home page

Vivo iQOO Neo 10 launch: कंपनी का बड़ा फैसला, भारतीय उप्भोक्ता हुए खुश

Vivo iQOO Neo 10 Launch: भारतीय ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने भारत में इस फोन को लॉन्च करने की घोषणा की है।

 | 
Vivo iQOO Neo 10 launch: कंपनी का बड़ा फैसला, भारतीय उप्भोक्ता हुए खुश

eHindi Times, New Delhi: भारतीय उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती मांग को देखकर चीन की कंपनी iQOO ने अपना बिलकुल नया फोन Vivo iQOO Neo 10 भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि 26 मई को वह इस फोन को भारत में लॉन्च करेगी।

Vivo iQOO Neo 10 launch: iQOO इंडिया के सीईओ निपुण मोर्या ने X.com पर ट्वीट करते हुए बताया कि 26 मई 2025 को कंपनी भारत में Vivo iQOO Neo 10 सीरीज को लॉन्च करेगी। इसके साथ निपुण मोर्या (सीईओ) ने यह भी कहा कि Neo 10, Snapdragon 8s Gen4 वाला पहला स्मार्टफोन होगा।

यह भी पढ़ें- iQOO Neo 10: इतना तगड़ा फोन, कीमत बिलकुल कम, जानें क्या है राज

फोन के बारे में पूरी जानकारी जैसे Specification, कीमत इत्यादि के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है लेकिन बहुत से प्लेटफॉर्म पर यह सारी बातें लीक हो रही हैं।

Vivo iQOO Neo 10 की स्पेसीफिकेशन क्या हो सकती है?

जैसा कि ट्वीट में बताया गया है फोन में Snapdragon 8s Gen 4 का प्रयोग किया गया है। इसके साथ लीक हुई जानकारी से पता चला है कि Vivo iQOO Neo में Octa-core सीपीयू सेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

लीक के अनुसार, यह अनुमान है कि फोन में 7,000mAh की बैटरी और उसके साथ 120W का चार्जर दिया जा सकता है जिससे फोन को मात्र 30 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।

फोन की स्क्रीन को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए Schott Diamond Shield Glass का इस्तेमाल हो सकता है।

भारत में Vivo iQOO Neo 10 किस दाम में मिल सकता है?

इससे पहले लॉन्च हुए फोन Vivo iQOO Neo 9 को भारत में 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अनुसार अनुमान लगाया जाए तो इस फोन का दाम 5 से 15 हजार ज्यादा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- iQOO Neo 10 की Performance देखकर सभी हो गए हक्के बक्के

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like