ऊपर से नीचे तक सब कुछ बदल दिया, oneplus 13t लॉन्च होगा बिलकुल नए अवतार में

eHindi Times, New Delhi: OnePlus कंपनी काफी समय से ग्राहकों की पसंदीदा कंपनी रही है। इस कंपनी के फोन चलने में बिलकुल मक्खन और दाम में ठीक ठाक होते है। काफी समय से कंपनी के नए फोन की बैटरी कम चल रही है जिसका कारण OnePlus 9 के बाद किया गया डिजाइन में बदलाव माना जा रहा है। ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनी फोन को बिलकुल नया डिजाइन और लुक देने जा रही है।
OnePlus 13T Launch: इसे अभी तक china में लॉन्च किया गया है। जल्द ही यह फोन भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाला है। यह संभव है कि भारत के बाजारों में इसे One Plus 13s के रूप में उतारा जाए। जानें क्या होगी इसकी खास बात?
OnePlus 13T Processor
OnePlus ने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Extreme Edition प्रोसेसर दिया है जो अभी तक का सबसे नया और सबसे तेज प्रोसेसर है।
OnePlus 13T Display
13 टी की डिस्प्ले LTPO AMOLED है इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल गिने चुने फोन में ही किया जाता है और इस डिस्प्ले के साथ स्क्रीन इस्तेमाल करने का मजा दो या चार नहीं बल्कि आठ गुना हो जाता है।
यह भी पढ़े- POCO M6: 10 हजार से कम में इससे बेहतर फोन कोई नहीं, क्या है खास बात जानें
OnePlus 13T Battery
फोन में 6260 mAh की सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी वाली बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
OnePlus 13T Charger
80W के चार्जर के साथ इस फोन को मिनटों में चार्ज किया जा सकता है। जो कि सिर्फ फास्ट नहीं बल्कि सुपर फास्ट चार्जिंग करता है।
OnePlus 13T Main/back Camera
कैमरा क्वालिटी के मामले में यह फोन किसी भी फोन को धूल चटा सकता है। इस फोन के पीछे के कैमरा में दो लेंस है और दोनों ही 50MP के है। एक लेंस wide angle से फोटो खिचने में सबसे बेहतर है और दूसरा Telephoto खींचने के लिए बनाया गया है।
वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले में इस फोन का कोई जवाब नहीं है। oneplus 13t 4K वीडियो 60fps में ultra HD वीडियो 240fps में और HD वीडियो 480 fps में रिकॉर्ड कर सकता है।
OnePlus 13T Selfie Camera
सामने का कैमरा 16MP का है जो ultra hd और hd वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
OnePlus 13T CPU
4.32 GHz की दो core और 3.53GHz की 6 core के साथ इस फोन में octa core प्रोसेसर लगा हुआ है।
OnePlus 13T Memory
इस फोन में 12 GB RAM, 256GB के स्टोरेज के साथ आती है।
यह भी पढ़े- Infinix Note 50s: 18 हजार से कम दाम में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, जानें खास बात