Infinix Note 50s: 18 हजार से कम दाम में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, जानें खास बात

eHindi Times, New Delhi: इनफिनिक्स के इस फोन में एक नहीं बल्कि अनेक खूबियां है। प्रफोरमेंस में इसका कोई जवाब नहीं, दाम इतना कम की मध्यम वर्ग के व्यक्ति का व्यक्ति भी आसानी से खरीद ले। Infinix Note 50s 5G+ Android 15 के साथ आता है और कम पैसे में लग्जरी फोन खरीदने वालों के लिए यह फोन बिल्कुल परफेक्ट है।
Infinix Note 50s Launch Date
यह फोन 18 अप्रैल 2025 के दिन लॉन्च हुआ है और उसी दिन से भारतीय बाजार में खलबली मचा रहा है। शायद ही ऐसा कोई ग्राहक होगा जो इसे खरीदने गया है खाली हाथ लौटा है।
Infinix Note 50s Processor
इनफिनिक्स का प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 Ultimate है जिसकी स्पीड देखकर बढ़ी-बढ़ी कंपनियों के फोन भी पानी कम चाय लगने लगते हैं।
Infinix Note 50s Display
इस फोन की सबसे खास बात इसकी डिस्पले है। AMOLED (Curved Display) वाली इसकी स्क्रीन फोन का इस्तेमाल करने वाले को रॉयल फील देती है। इस डिस्पले में 144Hz का रिफ्रेश रेट है जिसे पाने के लिए गेमर्स लाखों खर्च कर देते है।
यह भी पढ़े- POCO M6: 10 हजार से कम में इससे बेहतर फोन कोई नहीं, क्या है खास बात जानें
Infinix Note 50s Battery
5500mAh की बैटरी के साथ आने वाला इस फोन में 5 से 6 घंटे लगातार गेम खेली जा सकती है।
Infinix Note 50s Charger
कंपनी फोन के साथ 45W का चार्जर देती है जो फास्ट चार्जिंग और टाइप सी यूएसबी सपोर्ट करता है।
Infinix Note 50s Main/back Camera
इंफिनिक्स ने इस फोन में दो कैमरा लेंस दिया है। एक 64MP का wide angle लेंस है और दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। 64MP के लेंस से 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Infinix Note 50s Selfie Camera
सेल्फी कैमरा 13MP का है और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है। इस कैमरे में वाइड एंगल का भी फीचर है।
Infinix Note 50s CPU
यह फोन octa core सीपीयू के साथ दिया जाता है जिसमें से चार core 2.5 GHz की है और अन्य चार 2 GHz की है।
Infinix Note 50s Memory
इस फोन को 128GB और 256GB की मेमोरी के साथ 8GB RAM के साथ दिया गया है।
Infinix Note 50s Price
RAM+Storage | फोन का मार्केट दाम |
8 GB RAM + 128 GB | 14,999 रुपये |
8 GB RAM + 256 GB | 17,999 रुपये |
यह भी पढ़े- iQOO Neo 10R: आईक्यू ने लॉन्च किया मार्केट में नया शेर, कीमत जानें