POCO M6: 10 हजार से कम में इससे बेहतर फोन कोई नहीं, क्या है खास बात जानें

eHindi Times, New Delhi: मोबाइल मार्केट में 5 हजार से लेकर 5 लाख तक के भी फोन मिल जाते है लेकिन हर एक फोन में कुछ न कुछ कमी होती है। किसी की प्रफोर्मेंस बढ़िया है तो दाम भी ज्यादा है और किसी के दाम सही है तो प्रफोरमेंस खराब है। ऐसे में दोनों चीज एक साथ मिल जाए तो हर किसी के मजे हो जाए। POCO ने इस फोन को इसी बात को ध्यान में रखते हुए बनाया है। POCO M6 5G एक ऐसा फोन है जिसमें फीचर्स तो महंगे फोन वाले है लेकिन दाम 10 हजार से भी कम है।
POCO M6 Launch Date
यह फोन काफी समय से मार्केट में बिक रहा है। दो साल पहले दिसंबर 2023 में लॉन्च होने के बाद से वर्तमान समय में भी इसकी बिक्री जारी है।
POCO M6 Processor
इस फोन में MediaTek कंपनी का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिसका पूरा नाम MediaTek Dimensity 6100 Plus है।
POCO M6 Display
इस फोन में IPS LCD डिस्पले है जिसका इस्तेमाल हाई फ्रेम रेट के लिए किया जाता है। IPS डिस्पले की मदद से इस फोन में 90 FPS लाभ उठाया जा सकता है जिसमें गेम एक दम मखन की तरह चलती है। डिस्प्ले की peak brightness 600 nits है।
यह भी पढ़े- iQOO Neo 10R: आईक्यू ने लॉन्च किया मार्केट में नया शेर, कीमत जानें
POCO M6 Battery
फोन में 5000mAh की बैटरी है जो लगातार 9 घंटे 35 मिनट चल सकती है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।
POCO M6 Charger
फोन के साथ में कंपनी के द्वारा 18W का चार्जर दिया जाता है जो जिसकी मदद से 1 से डेढ़ घंटे में पूरी बैटरी चार्ज हो जाती है। 10 हजार से कम के फोन में यह समय सबसे कम है।
POCO M6 Main/back Camera
8150 x 6150 Pixels फोटो खींचने वाला उसका बैक कैमरा का लेंस 50 MP का है। इसके मेन कैमरा में दो लेंस है और दूसरा लेंस 0.8 MP का है। वीडियो क्वालिटी के लिए यह फोन 30fps के साथ 1920x1080 को सपोर्ट करता है।
POCO M6 Selfie Camera
सेल्फी कैमरा से 1920x1080 और 1280x720 क्वालिटी की वीडियो 30fps में शुट की जा सकती है और इस कैमरे का लेंस 5 MP का है।
POCO M6 CPU
Octa core सीपीयू के साथ उसकी प्रफोरमेंस और भी बढ़ जाती है। यह सीपीयू स्मार्टफोन के सबसे तेज सीपीयू की लिस्ट में शामिल होता है।
POCO M6 Memory
इस फोन का को 128 GB, 256 GB और 64 GB की Memory कटेगरी में खरीदा जा सकता है। 64GB में 4GB RAM मिलती है, 128 में 6GB व 8GB दोनों प्रकार की RAM देखने को मिल जाती है और 256GB में सिर्फ 8GB RAM वाले फोन ही मिलेंगे।
POCO M6 Price
RAM+Storage | फोन का मार्केट दाम |
4 GB + 64 GB | 11,999 |
4 GB + 128 GB | 9,499 |
6 GB + 128 GB | 10,990 |
8 GB + 256 GB | 13,499 |
यह भी पढ़े- Vivo T4: वीवो ने सबसे धमाकेदार फोन को लॉन्च करने का ऐलान किया, क्या होगी कीमत और खास बात, जानें