home page

iQOO Neo 10 की Performance देखकर सभी हो गए हक्के बक्के

vivo से निकली कंपनी iQ के यह फोन performance के मामले में जबरदस्त साबित हो रहा है। चीन की कंपनी द्वारा निर्मित iQOO Neo 10...
 | 
iQOO Neo 10 की Performance देखकर सभी हो गए हक्के बक्के

eHindi Times, New Dehli: चीन की कंपनी vivo के द्वारा ही iQOO के फोन बनाएं जाते है। iQOO कोई अलग कंपनी नहीं बल्कि vivo का ही एक हिस्सा है फिर भी इसके फोन की भारतीय व चीन के मार्केट में ज्यादा है।

iQOO Neo 10 फोन को पिछले साल 29 नवंबर को लॉन्च किया गया था। लॉन्च को 5 से 6 महीने पूरे होने वाले है फिर भी मार्केट में फोन की भारी मांग है। क्या है इसके पीछे का कारण जानें...

iQOO Neo 10 की में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का प्रयोग किया है जो काफी तेज और भरोसेमंद प्रोसेसर है। साथ ही इस फोन में Octa Core सीपीयू भी है जिससे इसकी Performance कई गुणा बढ़ जाती है। यहि कारण है कि गेमिंग के दीवाने और फोन में वीडियो Edit करनेे का शौक रखने वालों इस फोन की लगातार मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- iQOO Neo 10: इतना तगड़ा फोन, कीमत बिलकुल कम, जानें क्या है राज

सिर्फ यही नहीं इसके साथ फोन में और भी कई जबरदस्त फीचर्स है। फोन को लंबा चलाने के लिए 6100mAh की बैटरी दी गई है। कम से कम समय में चार्ज करने के लिए 120W का चार्जर दिया है जिसकी मदद से मात्र 15 मिनट में फोन 0 से 50 और 50 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

बढ़िया स्क्रीन क्वालिटी देने के लिए कंपनी ने फोन में LTPO AMOLED Display का प्रयोग किया है जो 144Hz का रिफ्रेश रेट देने के साथ बैटरी की खपत भी कम से कम करती है।

फोन को सिर्फ गेम खेलने के लिए नहीं बल्कि हाई क्वालिटी की फोटो और वीडियों रिकॉर्ड करने के लिए भी तैयार किया गया है। इसके लिए फोन में 50MP+8MP के दो बैक कैमरे और 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

भारत में इस फोन की मांग के बावजूद कंपनी ने इसे अब तक लॉन्च नहीं किया है। ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से iQOO कंपनी ने फोन को मई में लॉन्च करने का प्लान बना रही है। चीन में इस फोन को 28 हजार भारतीय रुपये के बराबर दाम में बेचा जाता है।

यह भी पढ़ें- IQ कंपनी का सबसे रोमांचक फोन, IQOO NEO 10 Launch कब होगा

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like