iQOO Neo 10: इतना तगड़ा फोन, कीमत बिलकुल कम, जानें क्या है राज

eHindi Times, New Delhi: चीन की कंपनी iQ, Vivo कंपनी का ही एक हिस्सा है लेकिन दोनों कंपनियां फोन बनाने के लिए अलग-अलग तकनीक और प्रोसेसर का इस्तेमाल करती है। पिछले कुछ सालों से iQ का नाम ज्यादा चर्चा में है जिसका कारण है गेमिंग इंड्सट्री।
ऑनलाइन गेम खेलने वाले खिलाड़ी इस कंपनी के फोन खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि बढ़िया प्रफोरमेंस के साथ इनका बैटरी बैकअप भी ज्यादा होता है। यदि वजह है कि मात्र 4 सालों में इस कंपनी ने अपना नाम भारत की टॉप 10 फोन विक्रेता कंपनियों में शामिल कर लिया है।
IQOO NEO 10 लॉन्च की तारीख
इस फोन को सबसे पहले चीन के बाजार में पेश किया गया था। चीन में IQOO NEO 10 की Launch Date 29 नवंबर 2024 थी।
IQOO NEO 10 के लॉन्च के बाद इस कंपनी के बहुत सारे फोन मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं लेकिन भारत में अभी तक इस फोन को लॉन्च नहीं किया गया है। कुछ दिन पहले ही कंपनी द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि भारत में वह अपना नया फोन जल्द ही लॉन्च करने वाली है। IQOO NEO 10 की Specifications जानें...
IQOO NEO 10 प्रोसेसर
Neo 10 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। यह Snapdragon का दूसरा सबसे तेज प्रोसेसर है और इसके उपर सिर्फ हाल ही में रिलीज हुआ Snapdragon gen 4 प्रोसेसर है।
IQOO NEO 10 डिसप्ले
इस स्मार्टफोन में LTPO AMOLED का इस्तेमाल किया गया है ताकि कम बैटरी की खपत के साथ ग्राहक को बढ़िया एक्सपीरिएंस भी प्रदान किया जा सके।
यह भी पढ़े- IQOO NEO 10 Launch Date in India: भारतवासियों के सब्र का फल, जानें कैसा होगा स्वाद
IQOO NEO 10 बैटरी और चार्जर
लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए 6100mAh की बैटरी दी गई है जिसे कम से कम समय में चार्ज करने के लिए 120W का चार्जर भी फोन के साथ दिया जाएगा।
IQOO NEO 10 कैमरा
4K वीडियो क्वालिटी में रिकॉर्ड करने के लिए 50MP का वाइड एंगल कैमरा लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस पीछे के कैमरे में इस्तेमाल किया गया है और सेल्फी कैमरा में 16MP के लेंस का प्रयोग किया गया है।
IQOO NEO 10 स्टोरेज और मेमोरी
चीन में इस फोन को खरीदने के दो विकल्प हैं। पहला 8GB RAM और 128GB स्टोरेज, दूसरा 8GB RAM और 256GB स्टोरेज। भारत में भी इसे लॉन्च होने पर यही दो विकल्प मिलेंगे।
IQOO NEO 10 की कीमत
भारत में अभी तक यह फोन लॉन्च नहीं हुआ है इसलिए इसकी सटीक कीमत बता पाना मुश्किल है लेकिन चीन के दाम(28 हजार रुपये) के अनुसार टैक्स के जोड़ने पर इसकी कीमत लगभग 35 हजार से शुरू होगी।
चीन में कम कीमत का क्या है राज?
iQ चीन की ही कंपनी है इसलिए चीन के लोगों को इस फोन के लिए Import टैक्स नहीं देना पड़ता यही कारण है कि चीन में और भारत में इसके दाम में बहुत ज्यादा अंतर है।
यह भी पढ़ें- IQ कंपनी का सबसे रोमांचक फोन, IQOO NEO 10 Launch कब होगा