home page

Motorola Edge 60 Pro: कब लॉन्च होगा यह दमदार फोन, क्या होगी इसकी कीमत, जानें

Motorola Edge 60 Pro: लॉन्च होने से पहले इस फोन की भारतीय बाजारों में रुचि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जानें कब यह फोन भारत के मार्केट में उतारा जाएगा?
 | 
Motorola Edge 60 Pro: कब लॉन्च होगा यह दमदार फोन, क्या होगी इसकी कीमत, जानें

eHindi Times, New Delhi: Motorola बहुत पुरानी कंपनी है जो काफी समय से शांत बेठी थी परंतु अब इस कंपनी का कमबैक हो चुका है। एक के बाद एक इस कंपनी के द्वारा धांसू फोन लॉन्च किए जा रहे हैं और ग्राहक भी जम कर उन्हें खरीद रहे है। जल्द ही इस कंपनी का नया फोन Motorola Edge 60 Pro 5G भारत के बाजार में लॉन्च होने वाला है जिसका भारतीय जनता बेसबरी से इंतजार कर रही है।

Motorola Edge 60 Pro Launch: भारतीय बाजार में इस फोन की लॉन्च होने की तारीख 30 अप्रैल 2025 को तय की जाएगी लेकिन मार्केट में उतरने से पहले ही Motorola Edge 60 Pro Specifications लीक हो चुके है।

Motorola Edge 60 Pro Processor

फोन को हाई परफॉरमेंस देने के लिए MediaTek Dimensity 8350 Extreme Edition का इस्तेमाल किया जाएगा।

Motorola Edge 60 Pro Display

6.7 inches (17.02 cm) की P-OLED जिसकी स्क्रिन क्वालिटी samsung जैसे महंगे फोन को टक्कर देने का जीगरा रखती है। डिस्पले Full HD+ वीडियो देखने के लिए बनाई गई है जिसमें 120 FPS का नजारा लिया जा सकता है।

यह भी पढ़े- ऊपर से नीचे तक सब कुछ बदल दिया, oneplus 13t लॉन्च होगा बिलकुल नए अवतार में

Motorola Edge 60 Pro Battery

लंबे समय तक गेमिंग और साधारण इस्तेमाल का आनंद लेने के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी होगी जो सूपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Motorola Edge 60 Pro Charger

सुपर फास्ट चार्जिंग करने के लिए 90W चार्जर दिया जाएगा जो 30 मिनट से पहले ही फोन को पूरा चार्ज कर देगा।

Motorola Edge 60 Pro Main Camera

इस फोन में Triple कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है जिनके लेंस 50MP, 50MP और 10 MP के होंगे। 10 एमपी के लेंस से Telephoto खींची जा सकती है और 50 एमपी के लेंस को wide और ultra wide angle फोटो खींचने के लिए बनाया जाएगा। रियर कैमरा की मदद से 4K वीडियो शुट की जा सकती है।

Motorola Edge 60 Pro Selfie Camera

सेल्फी कैमरा भी इसी फोन के रियर कैमरा की टक्कर का बनाया गया है जिसका लेंस 50MP का है और वीडियो क्वालिटी भी एक जैसी होगी।

Motorola Edge 60 Pro CPU

3.35GHz का single core, 3.2 GHz के Tricore और 2.2 GHz के Quad core के साथ बने Octa core सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है जो भारी टास्क जैसे गेमिंग, editing को आसानी से संभाल सकते है।

Motorola Edge 60 Pro Memory

Motorola के इस फोन 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज सपोर्ट होगा। 

Motorola Edge 60 Pro Price

इस फोन के दाम के बारे लॉन्च के दिन ही खबर मिलेगी और अंदाजन कीमत 35 हजार से 40 हजार के बीच होगी।

यह भी पढ़ें- Oppo A5 Pro की डिस्पले क्वालिटी और बैटरी देख कर अच्छे भले फोन शरमा जाएं, कीमत जानें

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like