Oppo A5 Pro की डिस्पले क्वालिटी और बैटरी देख कर अच्छे भले फोन शरमा जाएं, कीमत जानें
Oppo A5 Pro एक जबरदस्त फोन है जिसे कम दाम में बढ़िया एक्सपिरिएंस देने के लक्ष्य से बनाया गया है। इस फोन ने लॉन्च होते ही कंपनी की सेल बढ़ा दी है। क्या खासियत ही फोन में जानें...

eHindi Times, New Delhi: Oppo कंपनी काफी समय से मार्केट में है यही कारण है कि हर फोन कंपनी की खासियत और कमजोरी को जानते हुए उसने अपने हर फोन को बेहतर बनाया है। Oppo A5 Pro इस कंपनी का सबसे नया फोन है और इसमें एक या दो नहीं बल्कि अनेक खास बातें हैं।
Oppo A5 Pro Launch: Oppo ने अपने नए फोन A5 pro को 22 अप्रैल 2025 को भारतीय बाजार में उतारा है। इस फोन के लॉन्च होते ही बाजार ग्राहकों की लंबी लाइन से भर चुके है।
Oppo A5 Pro Processor
बढ़िया परफॉरमेंस देने के लिए MediaTek Dimensity 6300 के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि यह सबसे बेहतर प्रोसेसर नहीं है लेकिन इसके दाम के हिसाब से यह प्रोसेसर अपनी कीमत से बढ़िया रिजल्ट दे रहा है।
Oppo A5 Pro Display
इस फोन की सबसे खास बातों में से एक है इसकी डिस्पले, 6.67 inches (16.94 cm) की LCD डिस्प्ले में HD+ क्वालिटी की वीडियो का आनंद लिया जा सकता है। साथ ही इस डिस्पले को 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ नवाजा गया है। डिस्पले की मजबूती के लिए गोरिल्ला ग्लास के मेटीरीयल का उपयोग किया गया है।
यह भी पढ़े- Infinix Note 50s: 18 हजार से कम दाम में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, जानें खास बात
Oppo A5 Pro Battery
5800mAh की बड़ी बैटरी के साथ इस फोन में 4 से 5 घंटे लगातार गेम का मजा लिया जा सकता है। साधारण इस्तेमाल में यह फोन पूरा दिन बिना चार्जिंग के आसानी से निकाल सकता है।
Oppo A5 Pro Charger
बड़ी बैटरी को कम समय में चार्ज करने के लिए फोन के साथ 45W का सी टाइप चार्जर दिया जाता है।
Oppo A5 Pro Main/back Camera
60 fps की वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 50 MP का कैमरा लेंस पीछे के कैमरा में दिया गया है और 2MP के लेंस का मोनो कैमरा भी उसके साथ जूड़ा हुआ है।
Oppo A5 Pro Selfie Camera
सामने के कैमरा से Full HD क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है इस कैमरे का लेंस 8MP का है।
Oppo A5 Pro CPU
Octa core (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) के सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। 2.4GHz की दो core का इस्तेमाल भारी टास्क को आसानी से चलाने व 2GHz की 6 core का इस्तेमाल लंबे समय तक चलाने के लिए किया जाता है।
Oppo A5 Pro Memory
इस फोन को 128GB और 256GB की मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है जो 8GB व 12GB RAM को सपोर्ट करती है।
Oppo A5 Pro Price
यह फोन 20 हजार से कम दाम के टॉप 4 फोन में से एक है और इसके मार्केट प्राइज कुछ इस प्रकार हैं।
- 8 GB + 128 GB का दाम अमेजॉन स्टोर पर 17,999 रुपये है।
- 8 GB + 256 GB का दाम अमेजॉन स्टोर पर 19,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें- ऊपर से नीचे तक सब कुछ बदल दिया, oneplus 13t लॉन्च होगा बिलकुल नए अवतार में