Samsung A55 के दाम में भारी गिरावट, कहां मिलेगा ऑफर जानें

eHindi Times, New Delhi: सैमसंग का फोन पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट सैमसंग के फोन पर गर्मियों के दिनों में summer sale शुरू कर रहे हैं। जिसके चलते बहुत से फोन के दाम पर भारी छूट मिल रही है। इस सेल में सैमसंग का galaxy a55 काफी बढ़िया ऑफर पर मिल रहा है। ऑफर का इस्तेमाल करने वालों को यह फोन आधे दाम में मिल सकता है।
Samsung Galaxy A55 लॉन्च कब हुआ था?
सैमसंग का यह फोन पिछले साल मार्च के महीने की 14 तारीख को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इसकी डिमांड हर रोज बढ़ती गई। शुरुआत में इसके दाम बहुत ज्यादा तो नहीं बस 39,999 रुपये थी परंतु फिर भी यह फोन कुछ ग्राहकों के बजट से बाहर था।
Samsung a55 की डिस्पले
सेमसंग a55 में super amoled डिस्पले का इस्तेमाल किया गया है। इसका स्क्रीन साइज 6.6 इंच(16.76 cm) है और 120 Hz का रिफ्रेश रेट है। वीडियो क्वालिटी के मामले में इस फोन के जरिए Full HD+ फिल्मों का मजा लिया जा सकता है।
स्क्रीन की मजबूती और टूटने से बचाने के लिए gorilla glass और victus plus का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें- POCO F7 Pro: Xiaomi का नया धुरंधर, छुड़ा देगा सबके छक्के, कीमत जानें
RAM, Storage और Performance
फोन में 8 और 12 GB RAM के ऑप्शन मिलते है जिसमें 12GB RAM सिर्फ 256GB स्टोरेज के साथ ही मिलती है। 8GB RAM के लिए 128 या 256 किसी में से एक का चुनाव किया जा सकता है। फोन स्पीड और boot होने की स्पीड में इस फोन की रेटिंग Average से थोड़ा कम है।
Samsung A55 के अन्य Specifications
Processor - Samsung Exynos 1480 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
सीपीयू - Octa core (2.75 GHz की Quad Core, 2 GHz की Quad core) सीपीयू लगाया गया है।
कैमरा - पीछे 50 MP, 12MP और 5MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा में 32 MP का लेंस इस्तेमाल किया गया है।
वीडियो क्वालिटी- दोनों कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
बैटरी - 25W के सी टाइप चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी है।
Price- Samsung A55 128 GB स्टोरेज, 8GB RAM के साथ 26,999 रुपये, 8GB+256GB के साथ 28,999 रुपये और 12GB+256 GB के साथ 31,999 रुपये में मिलता है।
यह भी पढ़ें- Samsung S24 fe: परफॉर्मेंस बैटरी डिस्प्ले कैमरा, हर मामले में लाजवाब फोन, कीमत जानें