home page

Samsung S24 fe: परफॉर्मेंस बैटरी डिस्प्ले कैमरा, हर मामले में लाजवाब फोन, कीमत जानें

सैमसंग की एस सीरीज के फोन सबसे बेहतर होते है और ग्राहकों के मनपसंद भी होते है। Samsung s24 fe इस सीरीज का ऐसा फोन है जो हर मामले में सर्वश्रेष्ठ साबित होता है।
 | 
Samsung S24 fe: परफॉर्मेंस बैटरी डिस्प्ले कैमरा, हर मामले में लाजवाब फोन, कीमत जानें

eHindi Times, New Delhi: सेमसंग एक ऐसी कंपनी है जो दुनिया के सबसे बढ़िया फोन में बनाने वाली कंपनियों में शामिल है। Apple को टक्कर देने और पछाड़ने के मामले में एकमात्र सेमसंग ने ही अपने कदम बढ़ाए है।

दोनों कंपनियों के फोन में हमेशा मुकाबला रहता है जिसके चलते इनके दाम आसमान पर पहुंच चुके है। लेकिन samsung s24 fe एक ऐसा फोन है जो बढिया प्रफोरमेंस तो देता ही है वहीं इसके दाम भी काफी कम है। samsung s24 fe specifications जानें...

Samsung s24 fe की डिस्पले और साइज

साइज के मामले में यह काफी छोटा फोन है जिसे एक हाथ से भी आसानी से चलाया जा सकता है और वजन ऐसा की जेब में रखने पर ऐसा महसूस होगा जैसे एक कड़क रुमाल है। इस फोन की डिस्प्ले मात्र 6.7 इंच की है। Dynamic Amoled 2x से बनी स्क्रीन में फिल्म और गेम खेलने के मजे शब्दों में जाहिर नहीं किए जा सकते है।

यूजर एक्सपीरिएंस बढ़िया करने और फोन को इस्तेमाल करते समय स्मूथ एक्सपीरिएंस देने के लिए 120 Hz का रिफ्रेश रेट, बेहतर सुरक्षा के लिए gorilla glass तथा victus plus की डिस्पले का उपयोग किया गया है। यहा तक की पीछे के ग्लास में भी gorilla glass का इस्तेमाल हुआ है।

यह भी पढ़ें- POCO F7 Ultra: 8K वीडियो क्वालिटी, 120W का चार्जर, अभी मजा आएगा ना बीडू

RAM, Storage और Performance

फोन में तीन प्रकार के स्टोरेज ऑप्शन(128GB, 256GB, 512GB) मिलते है लेकिन तीनों में सिर्फ 8GB RAM का फोन ही मिलेगा। यही कारण है कि उसका दाम अन्य एस सीरीज के फोन के मुकाबले कम है। परंतु इसका यह मतलब नहीं है कि यह फोन प्रफोरमेंस के मामले में महंगे फोन से पीछे है।

s24 FE का स्पीड स्कोर अपने दाम के अन्य फोन के मुकाबले काफी ज्यादा है। इस फोन का स्पीड स्कोर 16 लाख को पार करता है वहीं इसी दाम में मिलने वाले फोन का Average स्पीड स्कोर 10 लाख भी पार नहीं कर पाता, कुछ फोन तो मात्र 5 लाख पर ही रुक जाते है। सबसे बेहतर फोन का स्पीड स्कोर 17 लाख से मामूली सा ज्यादा है जिसकी तुलना में samsung s24 fe इसके बिल्कुल नजदीक है।

स्पीड के साथ साथ इस फोन को बंद करने के बाद शुरू होने में भी मात्र 15 सेकंड लगले है वह सबसे बेहतर फोन का सबसे कम समय 14 सेकंड रिकॉर्ड किया गया है। अन्य फोन का समय 21 से 33 सेकंड के बीच दर्ज किया गया है।

Samsung S24 fe के अन्य Specifications

Processor - Samsung Exynos 2400e प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।

सीपीयू - Deca Core (3.1 GHz की Single Core, 2.9 GHz की Dual core, 2.6 GHz की Tri core और 1.95 GHz की Quad core) का सीपीयू लगाया गया है।

कैमरा - पीछे 50 MP, 12MP और 8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा में 10 MP का लेंस इस्तेमाल किया गया है।

वीडियो क्वालिटी- पीछे के कैमरा से 8K क्वालिटी की वीडियो बनाई जा सकती है और सेल्फी कैमरा की मदद से 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

बैटरी - 25W के सी टाइप चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4700 mAh की बैटरी है।

Price- 128 GB स्टोरेज के साथ Samsung S24 fe 36,999 रुपये और 256 GB के साथ 42,999 रुपये में मिलता है।

इसके साथ फोन पानी और धूल से भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और फोन में अगले 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- POCO F7 Pro: Xiaomi का नया धुरंधर, छुड़ा देगा सबके छक्के, कीमत जानें

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like