Haryana News: घर बनाने का सपना होगा साकार, इन शहरों में बनेंगे 4 नए सेक्टर

eHindi Times, Haryana Desk: हरियाणा सरकार द्वारा नई योजना शुरू कि गई है जिसके तहत हरियाणा के लोगों को अपना घर बनाने का मोका मिलेगा। हरियाणा शहरी विकास प्रधिकरण(HSVP) द्वारा गोहाना और सोनीपत शहर में 4 नए सेक्टरों का निर्माण करने की तैयारी कि जा रही है। सेक्टर बनने की प्रक्रिया पूरी होने बाद खुद का घर बनाने का सपना रखने वाला व्यक्ति यहां प्लॉट खरीद सकता है।
सूत्रों से खबर है कि HSVP द्वारा सोनीपत और गोहाना, दोनों जगह दो-दो सेक्टर बनाएं जाएंगे। सोनीपत में बनने वाले सेक्टर का नाम सेक्टर 5 और सेक्टर 6 होगा, वहीं गोहाना में जो दो सेक्टर बनेंगे उनका नाम सेक्टर 13 और सेक्टर 16 होगा। सेक्टर के निर्माण के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है, सेक्टर बनाने के लिए नक्शा और जगह दोनों तय किए जा चुके है।
यह भी पढ़ें- Hisar Railway News: हिसार की जनता की मांग पूरी, दो नई रेलगाड़ियों की होगी शुरुआत
884 एकड़ भूमि का उप्योग
हरियाणा में बनने वाले चारों सेक्टर कुल 884 एकड़ में बनेंगे जिसमें से सोनीपत के सेक्टर बनाने में 455.16 एकड़ जमीन का अधिकरण किया गया है और गोहाना में 429.13 एकड़ जमीन पर सेक्टर बनेंगे।
161 करोड़ का बजट जारी
गोहाना के सेक्टर 13 और सेक्टर 16 को बनाने के लिए 90.89 करोड़ रुपये के बजट अनुमान लगाया जा रहा है और सोनीपत में बनने वाले सेक्टर 5 और सेक्टर 6 का कुल खर्च 70.63 करोड़ रुपये का होगा। चारों सेक्टर को मिलाकर हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना में 161.52 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
प्लॉट के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेगी
हरियाणा में नए सेक्टर में बसने वाले लोगों को प्लॉट खरीदने पर इसके साथ अनेक फायदे और आवश्यक सुविधाएं भी मिलेगी। भविष्य में मौसम ओर गंदे पानी से बचने के लिए पक्की सड़के, सीवरेज और बारिश के पानी को निकालने के लिए स्ट्रॉम वॉटर लाइन जैसी सुविधा का देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही भविष्य सेक्टर वासियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए साफ पानी और पार्क की सुविधा भी सेक्टर में दी जाएगी।
बजंट की मंजूरी मिली
सेक्टर के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार द्वारा बजट की मंजूरी मिल चुकी है। प्लॉट तैयार करने के लिए सिर्फ मुख्यालय से अंतिम अनुमति की जरूरत है जिसके मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- New Highway: हरियाणा के इन 30 गांवों से गुजरेगा नया हाईवे, नया टेंडर सिस्टम होगा लागू