home page

Hisar Railway News: हिसार की जनता की मांग पूरी, दो नई रेलगाड़ियों की होगी शुरुआत

Hisar Railway News: दोनों रेलगाड़ियों के शुरू होने से हिसार से गुरुग्राम और चंडीगढ़ आने जाने में आसानी होगी वहीं इनके अतिरिक्त अन्य कई शहरों को भी हिसार से संपर्क करने में आसानी होगी। इसके अलावा हिसार में...
 | 
Hisar Railway News: हिसार की जनता की मांग पूरी, दो नई रेलगाड़ियों की होगी शुरुआत

eHindi Times, Haryana Desk: हरियाणा के हिसार शहर में दो नई ट्रेन शुरू हुई हैं जिससे गुरुग्राम और चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। 1966 में हरियाणा को अलग दर्जा मिलने के बाद से ही हिसार के द्वारा चंडीगढ़ और गुरुग्राम के लिए ट्रेन की मांग लगातार हो रही थी। लंबे समय के बाद हिसार की जनता को अपने सब्र का फल मिला है। इससे पहले हिसार से चंडीगढ़ और गुरुग्राम की एक भी डायरेक्ट ट्रेन नहीं थी।

यह भी पढ़ें- New Highway: हरियाणा के इन 30 गांवों से गुजरेगा नया हाईवे, नया टेंडर सिस्टम होगा लागू

हिसार की वर्तमान विधायक के बयान

हिसार की विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल ने कहा कि इन दोनों ट्रेन के चलने से हिसार वासियों को काफी सुविधा मिलेगी। हिसार से गुरुग्राम और चंडीगढ़ ट्रेन शुरू करने के विषय में वह रेलवे अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहती थी। 

नई ट्रेन के लाभ

दोनों रेलगाड़ियों के शुरू होने से हिसार से गुरुग्राम और चंडीगढ़ आने जाने में आसानी होगी वहीं इनके अतिरिक्त अन्य कई शहरों को भी हिसार से संपर्क करने में आसानी होगी। इसके अलावा हिसार में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की सेवाओं को पहुंचाने में पहले से कई गुना ज्यादा आसानी होगी। रेलवे विभाग के द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचना के अनुसार, दोनों रेलगाड़ियों के शुरू होने की तारीख जल्द ही जारी होगी।

नए स्टेशन के साथ नया दर्जा

देश की राजधानी में स्थित रेल मंत्रालय द्वारा सूचना जारी की गई है कि अंबाला कैंट से चंडीगढ़ होते हुए अंदोरा तक चलने वाली ट्रेन(ट्रेन संख्या 64563-64) का सफर हिसार के रायपुर तक बढ़ाया गया है। साथ ही इस ट्रेन को तेज रफ्तार रेल(Fast Train) का दर्जा दिया गया है।

ट्रेन संख्या 64564 का समय

यह ट्रेन अंदोरा से दोपहर के 3 बजे चलेगी और रात के 1 बजकर 5 मिनट पर हिसार पहुंच जाएगी। अंदोरा से हिसार के बीच में यह ट्रेन चंडीगढ़, अंबाला कैंट के साथ कुरुक्षेत्र, नरवाना, जाखल, उकलाना और बरवाला स्टेशन से होते हुए गुजरेगी।

ट्रेन संख्या 64563 का समय

हिसार के रायपुर से अंदोरा वापस जाने के लिए यह ट्रेन रात को 2 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर अंदोरा पहुंच जाएगी। ट्रेन के टाइम टेबल के अनुसार, इस ट्रेन के अंबाला कैंट पहुंचने का समय सुबह 7 बजकर 20 मिनट है।

दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाली ट्रेन के आखिरी स्टेशन में बदलाव

दिल्ली से रेवाड़ी के रास्ते से गुरुग्राम जाने वाली ट्रेन(संख्या 54085-86) को भी फास्ट पैसेंजर का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसके साथ इस ट्रेन के भी आखिरी स्टेशन को हिसार के सातरोड तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन दिल्ली से सुबह सात बजे चलेगी और दोपहर के 1 बजकर 35 मिनट पर हिसार पहुंच जाएगी। ट्रेन की वापसी दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर होगी और उसी दिन रात को 9 बजे यह ट्रेन दिल्ली पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार द्वारा इन इलाकों से जमीन खरीदने के लिए बुलाई गई बैठक

FROM AROUND THE WEB

Latest News

Recommended

You may also like