New Highway: हरियाणा के इन 30 गांवों से गुजरेगा नया हाईवे, नया टेंडर सिस्टम होगा लागू

eHindi Times, Haryana Desk: नूंह, पलवल और गुरुग्राम को आपस में जोड़ने के लिए सरकार द्वारा बिलकुल नया हाईवे बनाने की मंजूरी दे दी गई है। इस हाईवे का निर्माण, होडल से शुरू होगा और नूंह, तावडू, पटौदी से होते हुए पतोदा पर खत्म होगा। सूत्रों से खबर है कि इस हाईवे के कुल लंबाई 71 किलोमीटर की होगी और यह पूरी तरह से 4 लेन हाईवे होगा। हाईवे का निर्माण पूरा होने तक लगभग 616 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मंजूरी किसके द्वारा मिली?
न्यू हाईवे परियोजना को मंजूरी देने का कार्य हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया गया है। इसे मंजूरी देने के लिए उनकी अध्यक्षता में वित्तीय समिति 'सी' की एक बैठक बुलाई गई और हाईवे की मंजूरी के अलावा इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।
यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार द्वारा इन इलाकों से जमीन खरीदने के लिए बुलाई गई बैठक
समय की बचत के लिए नया टेंडर सिस्टम
टेंडर यानि बोली की प्रक्रिया में बदलाव करने के लिए आदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हाइवे निर्माण में देरी का एक कारण है ठेकेदार द्वारा सबसे कम बोली(L1) लगाकर भी कार्य को बीच में बंद कर देना। इसका समाधान करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा नई व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके तहत यदि कोई L1 ठेकेदार काम पूरा होने से पहले छोड़ देता है तो यह सीधा दूसरे ठेकेदार(L2) को दे दिया जाएगा। इस प्रकार सड़क परियोजना में होने वाली देरी कम होगी होगी।
हाईवे का निर्माण पूरा होने पर यात्रियों एवं माल ढोने वालों को सबसे अधिक फायदा होगा। नए हाईवे का रास्ता भारत के चार सबसे बड़े राष्ट्रीय राजमार्गों को मिलने के विचार से सुनिश्चित किया गया है। इसका निर्माण पूरा होने पर दिल्ली-मथुरा-आगरा रोड(NH-19), गुरुग्राम-नुंह-राजस्थान रोड़(NH-248A), दिल्ली-जयपूर रोड़(NH-48) और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे(NH-4) एक दुसरे से जुड़ जाएंगे जिससे औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां पहले से तेज होंगी।
इन इलाकों को होगा लाभ
हाईवे बनने के बाद सड़क सुविधा तो बेहतर होगी जिससे गांवों से शहरों में जाना आसान हो जाएगा साथ ही जिन किसानों कि जमीन हाईवे में आएगी उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा। इसके अलावा गावों एवं शहरों के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
गुरुग्राम जिले के बिलासपुर, बिवान, पथरेरी, रायपुरी, अडबर, बावला, भजलाका, छारोदा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, सोंख, हुसैनपुर, जयसिंहपुर, झामुवास, कलिंजर, नूरपुर, पल्ला, सतपुतियाका, सिलखो, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट, सौंदहद, नूंह जिला के उत्तरावर, शहर नूंह, तावडू पलवल जिला का होडल इन गांवों को होगा फायदा।
यह भी पढ़ें- हिसार में पानी का संकट, किसानों ने किया विरोध