NCR में घर लेने का सपना होगा पूरा, सरकार द्वारा करोंड़ो का बजट जारी

eHindi Times, Haryana Desk: हरियाणा में अपना घर बनाने का सपना रखने वालों के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा के गोहाना और सोनीपत शहर में सरकार नए सेक्टर बनाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों ने बताया है कि यह सेक्टर HSVP द्वारा बनाए जाएंगे। इन सेक्टर्स के बनने के बाद हर उस व्यक्ति का सपना पूरा होगा जो दिल्ली-NCR क्षेत्र में खुद का घर बनाना चाहते हैं।
कितने सेक्टर बनाने का है प्लान?
HSVP द्वारा सोनीपत और गोहाना में कुल चार सेक्टर बनाने की घोषणा की गई है। चार में से दो सेक्टर सोनीपत में बनाए जाएंगे और दो सेक्टर गोहाना में बनाए जाएंगे। सेक्टर बनाने के प्लान के साथ-साथ इनका नामकरण भी कर दिया गया है। गोहाना के सेक्टर का नाम सेक्टर 13 और सेक्टर 16 होगा और सोनीपत में बनने वाले सेक्टर्स का नाम सेक्टर 5 और सेक्टर 6 होगा।
कुल कितने रुपये खर्च होंगे?
चारों सेक्टरों को बनाने के लिए सरकार द्वारा बजट पास कर दिया गया है। चारों सेक्टरों को बनाने में कुल 884 एकड़ भूमि का उपयोग किया जाएगा जिसके लिए सेक्टर का नक्शा तैयार हो चुका है। नक्शे और भूमि के मूल्य को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 161.52 करोड़ का बजट तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें- हिसार में पानी का संकट, किसानों ने किया विरोध
किस जगह बनेंगे सेक्टर?
HSVP द्वारा चारों सेक्टरों के लिए जमीन का चुनाव करके नक्शा तैयार कर लिया गया है। सेक्टर बनाने के लिए तय किए गए नक्शे के अनुसार सोनीपत में दीवान फार्म के पास, बहालगढ़ रोड पर सेक्टर का निर्माण किया जाएगा। गोहाना में सेक्टर 13 और 16 बनाने का स्थान भी नक्शे में दर्ज हो चुका है।
नए सेक्टर में होगी अनेक सुविधाएं
सेक्टर के निर्माण के साथ भविष्य के लिए प्लान भी तैयार किया जा चुका है। इस प्लान के अनुसार सेक्टर में रहने वालों को प्लॉट के साथ अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सेक्टर में पब्लिक पार्क का निर्माण किया जाएगा जहां बच्चे, बुजुर्ग और अन्य सेक्टर वासियों को शांति और स्वस्थ हवा प्रदान करने के लिए नीम, पीपल और अनेक प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे जिससे पार्क की सुंदरता भी बढ़ेगी। इसके साथ शुद्ध पीने का पानी, पक्की सड़क, पानी की निकासी, सीवरेज नेटवर्क इत्यादि की सुविधाओं के लिए पहले से तैयारी शुरू हो चुकी है।
हरियाणा सरकार और HSVP द्वारा इस प्लान को हरी झंडी दे दी गई है। घर लेने का सपना रखने वालों के लिए प्लॉट की बिक्री की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Hisar Railway News: हिसार की जनता की मांग पूरी, दो नई रेलगाड़ियों की होगी शुरुआत